बच्चों के ग्रेड से पदोन्नत होंगे परिषदीय विद्यालयों के गुरुजी,ये हैं नई व्यवस्था के तहत नए नियम

 शिक्षकों का ब्योरा अब मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड होगा। इसमें शिक्षकों के अंक निर्धारित किए गए हैं। इनके आधार पर ही अध्यापकों को अंक मिलेंगे। इस संबंध में बेसिक शिक्षा महानिदेशक ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है।



सर्वाधिक अंक लरनिंग आउटकम की अंतिम परीक्षा में बच्चों को प्राप्त ग्रेड से ही गुरुजनों को पदोन्नति मिलेगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाध्यापकों एवं सहायक अध्यापकों की गोपनीय आख्या तैयार करने के संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं। शिक्षक 15 अप्रैल तक निर्धारित प्रारूप पर ब्योरा भरेंगे। अलग-अलग कार्यों के लिए निर्धारित कुल 100 अंकों वाले इस ब्योरे को मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड करना होगा बीएसए 31 मई तक वार्षिक आख्या को पोर्टल पर सबमिट करेंगे। सर्वाधिक अंक लर्निंग आउटकम की अंतिम परीक्षा में बच्चों को प्राप्त ग्रेड से ही गुरुजनों को पदोन्नति मिलेगी। इसमें बच्चों की उपस्थिति एवं आउट ऑफ स्कूल बच्चों के नामांकन पर भी अच्छे अंक दिए जाएंगे।

वहीं, ऑपरेशन कायाकल्प के सभी पैरामीटर संतृप्त होने पर अंक मिलेंगे कोई पैरामीटर असंतृप्त रह गया तो उसके लिए शून्य अंक दिया जाएगा । बीएसए ने बताया कि यह व्यवस्था शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए शुरू की गई है। इससे शिक्षा व्यवस्था बेहतर होगी।


यह है नियम
आधारशिला, ध्यानाकर्षण एवं शिक्षण संग्रह माड्यूल को शिक्षण कार्य में नियमित प्रयोग करने पर 10 अंक मिलेंगे। वहीं, इसके न होने पर शून्य अंक मिलेंगे न पर शून्य अंक मिलेंगे। विद्यालय में 60 से 80 फीसद तक छात्रों की उपस्थिति पर पांच अंक मिलना तय हुआ है डिजिटल शिक्षा सामग्री का नियमित |

प्रयोग करने पर 10 अंक, इसके अलावा रिजल्ट कार्ड सभी छात्रों को शत-प्रतिशत वितरित करने पर 10 अंक दिए जाएंगे। आउट आफ स्कूल बच्चों का सर्वेक्षण व चिह्नित बच्चों का नामांकन कराने पर 10 अंक दिए जाएंगे। विद्यालय प्रबंध समिति की नियमित बैठक में प्रतिभाग करने पर 10 अंक शिक्षकों के 60 से 80 फीसद उपस्थिति पर पांच अंक, 80 फीसद से अधिक पर 10 अंक निर्धारित किया गया है। छात्रों द्वारा पुस्तकालय का नियमित प्रयोग करने पर 10 अंक और विद्यालय में छात्रों की 80 फीसद से अधिक उपस्थिति पर 10 अंक दिए जाएंगे।