बेसिक शिक्षा विभाग के पारस्परिक तबादले में आए शिक्षकों को दो महीने बाद भी स्कूल आवंटन नहीं हुआ

 फतेहपुर : बेसिक शिक्षा विभाग के पारस्परिक तबादले में आए 128 शिक्षकों को दो महीने बाद भी स्कूल आवंटन नहीं हुआ। सभी शिक्षक प्रतिदिन नगर संसाधन केंद्र में हाजिरी लगाकर घर लौट रहे हैं। जिले में पांच मार्च को 128 शिक्षक पारस्परिक ( म्यूच्युअल) तबादले में आए थे। इनकी ज्वाइनिंग बीएसए कार्यालय में ली गई थी।

इससे बाद इनकी हाजिरी दर्ज कराने के जिम्मेदारी नगर संसाधन केंद्र को दी गई थी। तभी से यह शिक्षक प्रतिदिन नगर संसाधन केंद्र आकर उपस्थिति दर्ज कराने तक सीमित है। बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि पारस्परिक तबादले पर आए शिक्षकों को स्कूल आवंटित करने के लिए शासन से कोई दिखा निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं। तब तक शिक्षकों को रोजाना हाजिरी के लिए कहा गया है। शासन से निर्देश मिलने के बाद स्कूल आवंटित कर दिए जाएंगे।