जहानगंज : कायमगंज ब्लाक से चुनाव ड्यूटी करके लौटी अध्यापिका की ऑक्सीजन लेबल कम होने पर हालत बिगड़ गई। जिस पर स्वजनों ने निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां बुधवार को उनकी मौत हो गई।
क्षेत्र के गांव शर्फाबाद के मजरा गुलरिया निवासी जाहिद अली की पत्नी रोमाना खान जल्लापुर प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापिका के पद पर तैनात थीं। पंचायत चुनाव में कायमगंज ब्लाक के पचरौली महादेवपुर में ड्यूटी लगी थी। ड्यूटी से वापस आने पर तबियत बिगड़ गई, तो निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया। पति ने बताया कि लगतार ऑक्सीजन लेवल कम होने से सांस लेने में दिक्कत आ रही थी। बुधवार सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापिका की भी संक्रमण के चलते मौत हो गई थी, तभी से उनकी पत्नी भी भयभीत सी रहती थी।
0 Comments