सत्यापन के फेर में रुका शिक्षकों का वेतन, महानिदेशक को पत्र लिख कर भुगतान कराने की उठाई मांग

 प्रतापगढ़। शैक्षिक प्रमाण-पत्रों के सत्यापन में हो रही विभागीय लापरवाही का खामियाजा नवनियुक्त शिक्षकों को भुगतना पड़ रहा है । जनपद में 69 हजार भर्ती प्रक्रिया के तहत बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों में नियुक्त हुए सहायक अध्यापकों ने को 6 माह से वेतन का भुगतान नहीं हो सका है। यूटा के

जिलाध्यक्ष मुकेश दुबे, जिला महामंत्री नीरज सिंह ने महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद को पत्र भेजकर शिक्षकों को पूर्व की भर्तियों की तरह दो शैक्षिक प्रमाणपत्रों के सत्यापन के बाद शपथ पत्र के आधार पर वेतन देने की मांग की है। बताया है कि 69 हजार भर्ती दो चरणों में पूर्ण हुई थी। प्रथम चरण में 31,227 शिक्षकों को अक्तूबर में नियुक्ति दी गई थी। दूसरे चरण में 36590 शिक्षकों को दिसंबर में नियुक्ति दी गई। प्रथम चरण की भर्ती को 6 महीने एवं दूसरे चरण की भर्ती को चार माह से अधिक समय हो गया, लेकिन सत्यापन प्रक्रिया संपन्न कराने में अधिकारी रुचि नहीं ले रहे हैं।