यूपी के शिक्षक अभ्यर्थियों ने खोला मोर्चा प्राथमिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जल्द जारी करने की मांग उठाई:- राकेश पाण्डेय
लखनऊ:-
प्राथमिक शिक्षक भर्ती के मुद्दे को लेकर के शिक्षक अभ्यर्थियों के माध्यम से गुरूवार 6 मई को ट्विटर अभियान के माध्यम से सरकार से यह गुहार लगाया गया है कि सरकार प्राथमिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी करें। बेसिक शिक्षामंत्री श्री सतीश दिवेदी के द्वारा यह घोषणा की गयी थी कि 69000 शिक्षक भर्ती पूर्ण होने पर नयी प्राथमिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी किया जायेगा। सरकार सुप्रीम कोर्ट में 51112 पदों के रिक्त होने एवं भर्ती देने की प्रतिबद्धता जाहिर कर चुकी है,लेकिन अब सरकार एवं शिक्षामंत्री सतीश दिवेदी जी भर्ती देने से बच रहे हैं एवं शिक्षित बेरोजगार छात्र लगातार धेराव कर रहे हैं। शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों के माध्यम से ट्विटर अभियान
#योगीजी_UPPRT_दो को भारत में ट्रेंड करवा दिया गया जबकि एक तरफ कोरोना कि महामारी है वही दूसरी तरफ बेरोजगारी है। युवा बेरोजगार मंच के संस्थापक राकेश पाण्डेय उर्फ बन्टी पाण्डेय कहते हैं कि सरकार भर्ती के नाम पर बेरोजगारों को गुमराह कर दिया है। वही शिवम श्रीवास्तव का कहना है कि सरकार को प्राथमिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन देना चाहिए क्योंकि योगी सरकार का कार्यकाल 8 महिने का शेष बचा है। अभिषेक कुमार पाठक का कहना है कि सरकार को बेरोजगार अभ्यर्थि
#योगीजी_UPPRT_दो को भारत में ट्रेंड करवा दिया गया जबकि एक तरफ कोरोना कि महामारी है वही दूसरी तरफ बेरोजगारी है। युवा बेरोजगार मंच के संस्थापक राकेश पाण्डेय उर्फ बन्टी पाण्डेय कहते हैं कि सरकार भर्ती के नाम पर बेरोजगारों को गुमराह कर दिया है। वही शिवम श्रीवास्तव का कहना है कि सरकार को प्राथमिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन देना चाहिए क्योंकि योगी सरकार का कार्यकाल 8 महिने का शेष बचा है। अभिषेक कुमार पाठक का कहना है कि सरकार को बेरोजगार अभ्यर्थि
यों को मिशन रोजगार के तहत बड़ी प्राथमिक शिक्षक भर्ती कम से कम एक लाख पदों पर निकाल कर भविष्य को संरक्षित करना चाहिए। ट्विटर अभियान में अभ्यर्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया एवं देखते देखते 50 हजार ट्विट कर दिया। बेरोजगारी की यह समस्या प्रदेश ब्यापी है,सरकार भले ही दावा 68500,एवं 69000 का कर रही हो लेकिन यह पद 137000 शिक्षामित्रों के समायोजन के परिणाम स्वरूप है एवं यह पिछले सपा सरकार की भर्ती है यानि इस योगी आदित्यनाथ सरकार में नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी ही नहीं हुआ है। बेरोजगार अभ्यर्थियों में रोष ब्याप्त है। बीजेपी का चुनाव पंचायत परिणाम अच्छा नहीं रहा है। इसमें बेरोजगारी भी एक बड़ी वजह रही है। अभ्यर्थियों का सरकार से निवेदन है कि प्राथमिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन एक लाख पदो पर जारी करे एवं विधानसभा चुनाव के पहले उसे पूरा करे। ट्विटर अभियान में शिवम दिवेदी, शिवम श्रीवास्तव, मयंक शुक्ला, रामानुज दूबे, नायाब रिजवी, श्याम सिंह राजवार, बन्टी पाण्डेय, अभिषेक कुमार पाठक, भानु शुक्ला, विपुल मिश्र, अमित कुमार, नेहा निर्मल, माही सिंह, आदित्य दीक्षित, ममता शर्मा, ज्योत्सना यादव, नेहा तिवारी, हिमांशु भारद्वाज, नीरज कसौधन , संजय गांधी चौरसिया, शिवम शुक्ला, अभिषेक, अंशु यादव, प्रीति द्विवेदी, कन्हैया पाण्डेय, लवली पाण्डेय, नीतेश सिंह कुशवाहा, मुकेश राज गुप्ता, अभिषेक यादव, शिवचन गुप्ता,सौम्या पाण्डेय, प्रियंका, आकांक्षा यादव,रिशु कटियार, आनंद मिश्रा, इकरा मिर्ज़ा, विवेक यदुवंशी, सुभी मिश्रा,शिवानी शर्मा आदि डीएलएड एवं बीएड प्रशिक्षुओं ने नयी प्राथमिक शिक्षक भर्ती के विज्ञापन जारी करने को लेकर आवाज उठायी एवं सरकार से जल्द से जल्द प्राथमिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी करने की गुहार लगाई। प्रशिक्षुओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से निवेदन किया है कि प्राथमिक शिक्षक भर्ती विधानसभा चुनाव के पहले पूरा कराके हम शिक्षित बेरोजगार छात्रों को रोजगार दें।