सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) के 16 विषयों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 460 केंद्रों पर होगी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने 7 और 8 अगस्त को परीक्षा के लिए प्रदेश के सभी जिलों में केंद्र बनाए हैं।
7 अगस्त को सुबह 9.30 से 11.30 की पाली में आयोजित होने वाली परीक्षा में 460 केंद्रों पर 1,91,110 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। दोपहर बाद 2.30 से 4.30 बजे की पाली के लिए पंजीकृत 1,79,827 अभ्यर्थियों के लिए 432 केंद्र बनाए गए हैं।
इसी प्रकार 8 अगस्त को सुबह की पाली में पंजीकृत 1,84,108 अभ्यर्थियों के 448 केंद्र बनाए गए हैं। द्वितीय पाली में 376 केंद्रों पर 1,55,809 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर मुख्यमंत्री के निर्देश पर पहली बार सभी जिलों में परीक्षा कराई जा रही है।
बोर्ड की हेल्पलाइन स्विच ऑफ, अभ्यर्थी परेशान
प्रयागराज। एडेड कॉलेजों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) व प्रवक्ता (पीजीटी) भर्ती के लिए 31 जुलाई से परीक्षाएं शुरू हो रही है। चयन बोर्ड ने अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए अपनी वेबसाइट पर हेल्पलाइन नंबर 8299325775 जारी किया है। लेकिन यह नंबर स्विच ऑफ बता रहा है। मेरठ के प्रवीन कुमार ने टीजीटी जीव विज्ञान 2016 के लिए चार साल पहले आवेदन किया था। इस दौरान उनका आवेदन पत्र खो गया। अब वे परेशान हैं कि 31 जुलाई को होने जा रही परीक्षा के लिए अपना प्रवेश पत्र कैसे डाउनलोड करें। उन्होंने चयन बोर्ड की वेबसाइट पर संपर्क करने की कोशिश की लेकिन वह बंद है। इसी प्रकार अन्य अभ्यर्थी भी परेशान हैं।
तदर्थ शिक्षकों के पद न जोड़ने पर आपत्ति
प्रयागराज। एडेड कॉलेज में टीजीटी-पीजीटी के 15198 पदों पर होने जा रही परीक्षा में तदर्थ शिक्षकों के पद न जोड़ने पर युवा मंच ने आपत्ति जताई है। मंच के अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा है कि 9 अगस्त को ईको गार्डेन लखनऊ में शुरू होने जा रहे आंदोलन में यह बड़ा मुद्दा होगा। तदर्थ शिक्षकों के पदों को सावर्जनिक कर उन्हें विज्ञापन में न जोड़ना सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना है।
0 Comments