प्रयागराज एडेड कॉलेज में टीजीटी पीजीटी के 15198 पदों पर होने जा रही परीक्षा में तदर्थ शिक्षकों के पद न
जोड़ने पर युवा मंच ने आपत्ति जताई है। मंच के अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा है कि 9 अगस्त को ईको गार्डेन लखनऊ में शुरू होने जा रहे आंदोलन में यह बड़ा मुद्दा होगा तदर्थ शिक्षकों के पदों को सावजनिक कर उन्हेंविज्ञापन में न जोड़ना सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना है।
0 Comments