प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग अपनी भर्ती परीक्षाओं में पारदर्शिता लाकर अभ्यर्थियों का विश्वास जीतने के लिए नए कदम उठा रहा है। इसके तहत सीधी भर्ती में शामिल अभ्यर्थियों के कटआफ अंक व प्राप्तांक भी जारी
किए जा रहे हैं। शिक्षा विभाग में प्रवक्ता पद के लिए सीधी भर्ती के तहत आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के प्राप्तांक वकटआफ अंक आयोग की वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। अभ्यर्थी 29 जुलाई से चार अगस्त तक इसका अवलोकन कर सकेंगे। इसमें महिला वर्ग के हंिदूी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, जीव विज्ञान, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, नागरिकशास्त्र, गृह विज्ञान, इतिहास, मनोविज्ञान व अर्थशास्त्र विषय शामिल हैं। सीधी भर्तियों के परिणाम के संबंध में आयोग सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 के अंतर्गत प्रार्थना पत्र स्वीकार नहीं करेगा।
0 Comments