CBSE CTET July 2021 Notification: कोरोना महामारी के खतरे के चलते इस वर्ष CTET July 2021 परीक्षा स्थगित होती जा रही है. देशभर में शिक्षक भर्ती के लिए पात्रता परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार एग्जाम नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि अभी तक बोर्ड ने एग्जाम नोटिफिकेशन, एप्लिकेशन डेट्स या एग्जाम डेट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. कोई भी नोटिस बोर्ड की वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी की जाएगी.
जानकारी के अनुसार, यह संभव है कि परीक्षा का नोटिफिकेशन अगस्त के पहले या दूसरे सप्ताह तक जारी कर दिया जाए. कोरोना संक्रमण के घटते मामलों को देखते हुए अब CBSE जल्द परीक्षा आयोजित करने की तैयार कर सकता है. संभव है कि परीक्षा अक्टूबर में आयोजित की जाए. उम्मीदवारों को नोटिस जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा.
इस वर्ष केंद्रीय शिक्षा विभाग ने शिक्षक अभ्यर्थियों को बड़ी राहत देते हुए CTET परीक्षा का सर्टिफिकेट को आजीवन मान्यता देने का फैसला किया है. इसका अर्थ है कि उम्मीदवारों को केवल एक बार परीक्षा क्वालिफाई करनी होगी और वे आजीवन शिक्षक भर्ती के लिए पात्र हो जाएंगे. इसके लिए नोटिस वेबसाइट पर जारी किया गया था. उम्मीदवार कोई भी ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए ctet.nic.in पर नज़र बनाकर रखें.
0 Comments