Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

460 केंद्रों पर टीजीटी की परीक्षा आज से

 सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) शिक्षकों की भर्ती के लिए परीक्षा 7 व 8 अगस्त को होगी। परीक्षा से ठीक पहले बड़ा संकट टल गया। मानव विकास सेवा संस्थान लखनऊ ने कोरोना संक्रमण का हवाला देते हुए लिखित परीक्षा निरस्त करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका की थी। सर्वोच्च न्यायालय ने गुरुवार को याचिका खारिज कर दी।

साथ ही अदालत ने कोविड गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करने का आदेश दिया है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के उप सचिव और परीक्षा नियंत्रक नवल किशोर ने सभी कमिश्नर, डीएम, एसएसपी, संयुक्त शिक्षा निदेशकों और जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र लिखकर कोविड प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन कराने का अनुरोध किया है।

कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के मकसद से ही पहली बार यह परीक्षा मंडल मुख्यालय वाले 18 जिलों की बजाय सूबे के सभी 75 जिलों में कराई जा रही है। शनिवार सुबह 9.30 से 11.30 बजे की पहली पाली की परीक्षा 460 केंद्रों पर कराई जाएगी। जबकि 2.30 से 4.30 बजे की दूसरी पाली के लिए 432 केंद्र बनाए गए हैं। पहली पाली में 191110 और दूसरी पाली में 179827 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।    

8 अगस्त को पहली पाली में 448 केंद्रों पर 184108 और दूसरी पाली में 376 केंद्रों पर 155809 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। टीजीटी के कुल 12603 पदों के लिए 710854 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। वहीं 17 व 18 अगस्त को प्रवक्ता (पीजीटी) भर्ती के लिए परीक्षा होगी।

असमंजस में कई शिक्षक ड्यूटी करें या परीक्षा दें

टीजीटी को लेकर कई शिक्षक असमंजस में हैं। दरअसल परिषदीय स्कूलों के कई शिक्षकों ने टीजीटी-पीजीटी के लिए आवेदन कर रखा है। जिला प्रशासन ने बेसिक के कई शिक्षकों की ड्यूटी परीक्षा केंद्रों पर कक्ष निरीक्षण में लगा दी है। प्रतापगढ़ के संजीव त्रिपाठी प्रयागराज में शिक्षक हैं। इनकी ड्यूटी गुरुवार को डीपी गर्ल्स इंटर कॉलेज में कक्ष निरीक्षण में लगी है जबकि इसी पाली में प्रतापगढ़ में उनकी टीजीटी कला की परीक्षा होनी है। उन्होंने परीक्षा में शामिल होने का निर्णय लिया है। इसी प्रकार इस भर्ती के आवेदक सतीश मिश्र और आकांक्षा दयाल की भी ड्यटी लगी है लेकिन ये लोग कक्ष निरीक्षण करेंगे।

खास-खास

प्रवेश पत्र के साथ आईडी प्रूफ लाना अनिवार्य है

अभ्यर्थी परीक्षा से 45 मिनट पहले केंद्र पर उपस्थित हों

परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट बाद प्रवेश नहीं मिलेगा

उत्तर पत्रक में भरी गई सूचनाओं को व्हाइटनर, ब्लेड या रबड़ से न मिटाएं

अंतिम आधे घंटे में किसी अभ्यर्थी को परीक्षाकक्ष से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी

प्रयागराज में 28 केंद्रों पर होगी परीक्षा

जिले में 28 केंद्रों पर पहली पाली में टीजीटी की परीक्षा होगी। जीजीआईसी सिविल लाइंस व कटरा, मेरी वानामेकर, डीपी गर्ल्स, भारत स्काउट एवं गाइड, कर्नलगंज, सीएवी, हिन्दू महिला, एबीआईसी, प्रयाग महिला विद्यापीठ, क्रास्थवेट, केसर विद्यापीठ, महिला सेवा सदन, डॉ. केएन काटजू, लाला मनमोहनदास झूंसी, गांधी इंटर कॉलेज, आर्य कन्या, गुरु तेग बहादुर खालसा, शिवचरणदास कन्हैयालाल, अग्रसेन, रमा देवी, डीएवी, केपी गर्ल्स, यादगारे हुसैनी, किदवई, रंजीत पंडित व राधा रमण इंटर कॉलेज को केंद्र बनाया गया है।


Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts