प्रयागराज : प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) की दो दिवसीय परीक्षा शनिवार से शुरू हो रही है। दूसरे दिन की परीक्षा रविवार को होगी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के सभी 75 जिला मुख्यालयों पर परीक्षा केंद्र बनाए हैं। परीक्षा दो पालियों में होगी।
चयन बोर्ड के उप सचिव नवल किशोर ने बताया कि अभ्यर्थी के स्थान पर किसी दूसरे के परीक्षा देने की आशंका खत्म करने के लिए विशेष व्यवस्था की है। परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों को आधार कार्ड अनिवार्य रूप से लेकर आना होगा। केंद्र पर प्रवेशपत्र, अटेंडेंस शीट और आधार कार्ड का मिलान कराया जाएगा। तीनों में कुछ भी मिसमैच होने पर अभ्यर्थी को परीक्षा देने से रोक दिया जाएगा। पहले पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर बाद 2:30 से 4:30 बजे तक होगी।