Sarkari Naukari: शिक्षा विभाग में 22000 पदों पर भर्ती की घोषणा, जानें कब से भरे जाएंगे आवेदन

नई दिल्ली. Sarkari Naukari: सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले असम राज्य के अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. राज्य सरकार की तरफ से शिक्षा विभाग में 22921 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा राज्य के शिक्षा विभाग में बोडो, गारो और हिंदी माध्यमों आदि में नियुक्तियों सहित ‘प्रमुख’ भर्ती अभियान शुरू करेंगे. यह फैसला बुधवार को कैबिनेट बैठक में लिया गया.

बैठक के दौरान असम सरकार ने असम शिक्षा विभाग में इस साल 22,921 रिक्त पदों को भरने की घोषणा की है. इनमें 10,000 पद प्राथमिक शिक्षा भर्ती के लिए और 12,921 माध्यमिक शिक्षा भर्ती के लिए हैं. जिनकी भर्ती अभी की जानी हैं. असम में शिक्षा विभाग के तहत एसटी, बोडो, गारो और मणिपुरी माध्यम संस्थानों में 1,464 आरक्षित पदों को भरने के लिए विशेष शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) आयोजित की जाएगी.

वहीं, मुख्यमंत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से ‘प्रमुख’ भर्ती अभियान की घोषणा की. उन्होंने कहा “आज हमारी साप्ताहिक कैबिनेट बैठक में लिए गए निर्णयों से गोरखा समुदाय को राहत मिलेगी. स्वदेशी लोगों के भूमि अधिकार सुनिश्चित होंगे. बोडो, गारो, हिंदी माध्यम आदि में नियुक्ति सहित शिक्षा विभाग में प्रमुख भर्ती अभियान शुरू होगा.

हालांकि, भर्ती के लिए अभी नोटिफिकेशन नहीं जारी किया गया है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह नोटिफिकेशन सितंबर-अक्टूबर तक जारी किया जा सकता है. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे.