कुशीनगर :- विकास खंड कसया के पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिरसिया खोईया मे कक्षा 7 में पढ़ने वाली बालिका शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। सरकार द्वारा प्राथमिकता के आधार पर संचालित मोहल्ला पाठशाला में यह लड़की नियमित पढ़ाई करती थी।
गांव में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जब जांच किया तो यह लड़की पॉजिटिव पाई गई इसके पॉजिटिव पाए जाने के साथ ही साथ मोहल्ला क्लास में पढ़ने वाले सभी बच्चों और पढ़ाने वाले शिक्षकों में दहशत का माहौल बन गया है । प्रधानाध्यापक सुभाष वर्मा ने विभाग को पत्रक सौंप आगे के लिए निर्देश मांगा है । इस संबंध में पूछने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार ने बताया कि एक छात्रा को कई दिनों से बुखार आ रहा था। जिसकी जांच करायी गई। रिपोर्ट पॉजिटिव आया है । तत्काल प्रभाव से मोहल्ला पाठशाला बन्द कर दिया गया है। COVID-19 साथ मे पढ़ने वाले सभी छात्र छात्राओं व पढ़ाने वाले अध्यापकों की जांच करायी जा रही है । विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने कहा कि मोहल्ला पाठशाला के दौरान शिक्षक अपनी सुरक्षा के साथ साथ बच्चों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करें। पूरी तरह कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए शिक्षण कार्य करें।
0 Comments