रामपुर वालो, कहीं भारी न पड़ जाए ये लापरवाही

देश में कोरोना के केस फिर से बढ़ने शुरू हो गए हैं। यदि अभी भी नहीं सुधरे तो एक बार फिर संकट का सामना करना पड़ सकता है। बाजारों में बढ़ती लापरवाही कहीं न कहीं भारी पड़ सकती है। स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अफसर सतर्क कर रहे हैं कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क व सामाजिक दूरी का पालन जरूर करें साथ ही टीकाकरण भी जरूर कराएं।

कोरोना की दूसरी लहर न्यूनतम स्तर पर पहुंच गई। अब जिले में एक्टिव केस की संख्या महज दो रह गई है,लेकिन जिस तरह देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है, उससे रामपुर में भी अब चिंता बढ़नी शुरू हो गई है। सबसे ज्यादा चिंता बाजारों में बरती जा रही लापरवाही पर जताई जा रही है। बाजारों में लोग न मास्क लगा रहे हैं और न ही सामाजिक दूरी का पालन कर रहे हैं। बाजारों में बढ़ती लापरवाही की वजह से दु:खी हैं। शहर के व्यस्त बाजारों मसलन, मिस्टन गंज, बाजार नसरुल्ला खां, शादाब मार्केट, राजद्वारा, सिविल लाइंस, ज्वाला नगर में जबर्दस्त लापरवाही हो रही है। लापरवाही के चलते लोगों को दिक्कत हो रही है। स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अफसर लोगों को सतर्क कर रहे हैं,लेकिन इसके बाद भी कोई सुधार नहीं हो रहा है।