सिद्धार्थनगर। बढ़ती महंगाई में अपने कैरियर और अस्तित्व को लड़ाई लड़ रहे आदर्श शिक्षामित्र बेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र शाही ने प्रदेश के महिला शिक्षामित्रों से मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को राखी
भेजकर शिक्षामित्र के लिए संकल्प पत्र में किए गए बादे को याद दिलाने का कार्य करने का अनुरोध किया है। यह बातें आदर्श शिक्षा मित्र बेलफेयर एसोसिएशन जिलाध्यक्ष हेमंत शुक्ला ने कहीं। वह शुक्रवार को पदाधिकारियों की बैठकको संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि महंगाई चरम पर हो गई है। शिक्षामित्रों का भविष्य हो रहा है। भाजपा के संकल्प पत्र में किए गए वादे को पूरा कराने के लिए प्रदेश की 50 हजार महिला शिक्षामित्र मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को राखी भेजने का कार्य करेंगी। कहा कि सरकार अध्यादेश लाकर शिक्षक पद पर समायोजन समेत समान कार्य समान बेतन लागू करने, 62 साल की उम्र तक सेवा करने का स्थाई सेवा नियमावली बनाने, शिक्षक छात्र अनुपात के आधार पर शिक्षामित्रों की भी गणना करने, 14 आकस्मिक अवकाश एवं चिकित्सीय. अवकाश देने, अविवाहित महिला शिक्षा मित्रों को विवाहोपरांत ससुराल में समायोजन करने और विकल्प के आधार पर शिक्षामित्रों को मूल विद्यालय पर वापसी का प्रमुख मुददा है। पवन शुक्ला गिरीश, रामसेवक, हरिश्चंद , रामसुख, नफीस, अवधेश पांडेय आदि की उपस्थिति रही।
0 Comments