शिक्षामित्रों ने ट्वीटर पर उठाई अपनी आवाज

 जौनपुर, मुंगराबादशाहपुर। मुंगराबादशाहपुर सहित जनपद जौनपुर के शिक्षामित्रों ने रविवार को प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री गृहमंत्री, रक्षामंत्री एवं अनेक राजनेताओं अपनी पीड़ा हैशटैग के को ट्वीट कर अपनी पीड़ा हैशटैग साथ

अध्यादेश लाओ शिक्षामित्र बचाओ के माध्यम से ट्वीटर पर अपनी पीड़ा बताया। जिसमें स्थाई शिक्षक बनाने की मांग किया है। शिक्षा मित्रों का तर्क है कि समान कार्य समान वेतन हम लोगों का संवैधानिक अधिकार है।



शिक्षा मित्र सुबह सात बजे से ट्वीटर करते करते शाम तक हजारों शिक्षामित्रों ने ट्वीट किया। जिसमें पहले शिक्षामित्रों ने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया इसके बाद रात्रि में राष्ट्रीय स्तर पर आ गया दस बजे तक ट्वीटर पर शिक्षामित्रों ने ट्वीट किया। मुख्य रूप से ट्वीटर के जिला अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह, हिमकर पाण्डेय, गिरीश उपाध्याय, नित्या, संध्या, संगीता पाण्डेय, किरन, जानकी यादव, मनोज, दीपचंन्द, प्राणेन्द्र, विष्णु प्रसाद, मनोज गौड़, कुणाल सिंह, सुरेंद्र प्रताप यादव आदि ट्वीटर के शिक्षामित्रों ने प्रतिभाग किया।