Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

एसटीएफ की निगरानी में होगी UPTET 2021 के पेपर लीक मुकदमों की विवेचना

 लखनऊ : यूपीटीईटी पपर लीक मामले में लखनऊ व नोएडा कमिए्नंरेट, प्रयागराज, कौशांबी, अयोध्या, शामली और बागपत में दर्ज हुए सभी मुकटमों की विवेचना और आगे की कार्यवाही एसटीएफ की निगरानी में की जाएगी।





 एसटीएफ और जिला पुलिस के डिप्टी एसपी स्तर के अधिकारी संबंधित जिले में मुकदमों की विवेचना और उससे जुड़ी कार्यवाही का नियमित पर्यवेक्षण करेंगे। उनकी रिपोर्ट एडीजी एसर्टाएफ के माध्यम से पुलिस महानिदेशक को भेजी जाएगी। बीती 28 नवंबर को होने वाली यूपीटीईटी का प्रश्नपत्र लीक होने से सरकार की खासी किरकिरी हुई है। मुख्यमंत्री ने इसे गंभीरता से लेते हुए मामले की तस््रय झांंच कर दषियों के खिलाफ कठार कार्रवाई का निर्देश दिया है।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts