सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा कि भाजपा राज में पेपर लीक होने की वजह से बेरोजगार इस बार सपा की सरकार बनाने जा रहे हैं।
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि टीईटी परीक्षा का पेपर बीयर के एक गोदाम के पते पर छपना ‘गोपनीय छपाई’ का बड़ा घोटाला है। भाजपा सरकार में तो यूं ही हर बार पेपर ‘लीक’ होगा इसीलिए 2022 में बेरोज़गार सपा की सरकार बना रहे हैं क्योंकि उन्हें पूरा भरोसा है कि सपा के आने से ही सब कुछ फिर से ‘ठीक’ होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में भावी शिक्षकों पर लाठीचार्ज किया जा रहा है।
पूरी दाल ही काली है : प्रियंका गांधी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रदेश सरकार को युवा विरोधी बताते हुए शनिवार को फिर हमला बोला। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि यूपीटीईटी घोटाले में दाल में कुछ काला नहीं है बल्कि पूरी दाल ही काली है। उन्होंने ट्वीट में कहा-‘पेपर छापने का ठेका देने से लेकर परीक्षा के प्रबंधन तक, हर कदम पर भ्रष्टाचार किया गया
0 Comments