शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा मंत्री आवास के समक्ष दिया धरना

 लखनऊ। परिषदीय स्कूलों में 69 हजार शिक्षक भर्ती में 22 हजार सीटों को जोड़कर भर्ती प्रक्रिया पूरी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने रविवार को डालीबाग स्थित बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री सतीश द्विवेदी के आवास के घेराव की कोशिश की।



अभ्यर्थी मंत्री आवास परिसर में जैसे ही घुसे पुलिस ने उन्हें बाहर निकाल कर मुख्य गेट बंद कर दिया। इससे नाराज अभ्यर्थी गेट के समक्ष धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि सरकार एक तरफ राम राज्य का दावा कर रही है तो दूसरी तरफ युवाओं को रोजगार देने के बजाय लाठियों से पीटा जा रहा है। अभ्यर्थियों ने काफी देर तक नारेबाजी की। बाद में पुलिस ने सभी को वाहन से ईको गार्डन ले जाकर छोड़ दिया।