मलिहाबाद। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार यादव ने बताया कि कुछ लोग ट्विटर, फेसबुक, व्हाटस्एप आदि सोशल मीडिया पर अपने लेख एवं ऑडियो को चलाकर शिक्षामित्रों को
लगातार गुमराह कर रहे हैं। जिसमें शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित करने, उनका मानदेय बढ़ाकर चालीस हजार किया जाना, 12 महीने का मानदेय देना आदि जैसे झूठे लेख और ऑडियो प्रेषित किए जा रहे हैं। जिसमें आम शिक्षा मित्रों में बड़ी उहापोह की स्थिति है और वे लगातार संगठन से इसकी शिकायत कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं उत्तर प्रदेश भी शासन के प्रमुख सचिव को ऐसे लोगों को चिन्हित कर शिक्षामित्र समाज में झूठी एवं भ्रामक खबरें प्रेषित करने के अपराध में उचित कार्यवाही करने की मांग की। है। साथ ही शिक्षा मित्रों से अपील की है कि इन लोगों की झूठी बातें और झांसे में ना आए। अपने सुरक्षित भविष्य के लिए आने वाली आगामी टीईटी की परीक्षा की। तैयारी करें और प्राथमिक विद्यालयों में सुचारू रूप से शिक्षण कार्य करते रहें। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा शिक्षामित्रों के संबंध में कुछ निर्णय लिए जाने हैं। जब तक सरकार के निर्णय का शासनादेश नहीं आ जाता है। तब तक किसी भी अफवाह पर ध्यान ना देने का अनुरोध किया है।
0 Comments