आजमगढ़ः प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर सोमवार को आदर्श समायोजित (शिक्षक) शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन पदाधिकारियों व सदस्यों ने बीएसए कार्यालय के धरना दिया और प्रदर्शन किया।
मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक को सौंपा। जिलाध्यक्ष हरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षामित्र 23 वर्षों से निरंतर निष्ठा पूर्वक शिक्षण कार्य कर रहे हैं लेकिन सरकार हमें अभी भी उपेक्षित कर रही है।प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश यादव ने कहा कि सरकार हम सबको विभाग के मुख्य धारा में लाने का कार्य करें। जिला मंत्री ओम प्रकाश यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार की हठधर्मिता के कारण लगभग 8000 साथी आकस्मिक मृत्यु के शिकार हो गए हैं, जिनकी कुर्बानी को हम सब बेकार नहीं होने देंगे और सरकार से उनके परिजनों के सहयोग के लिए संघर्ष करेंगे।
0 Comments