Advertisement

मुख्यमंत्री के निर्देश पर शीतलहर के चलते कक्षा 1 से 12 तक सभी स्कूलों में अवकाश बढ़ा

 शीतलहर के चलते कक्षा 1 से 12 तक सभी स्कूलों में अवकाश बढ़ा, 5 जनवरी तक रहेंगी छुट्टियाँ



लखनऊ।

प्रदेश में लगातार बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए सरकार ने विद्यार्थियों की सुरक्षा के मद्देनज़र बड़ा निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर कक्षा 1 से 12 तक सभी बोर्ड के विद्यालयों में 5 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया गया है।


यह आदेश परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और सरकारी विद्यालयों सहित यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई एवं अन्य सभी बोर्ड के स्कूलों पर समान रूप से लागू होगा। शिक्षा विभाग ने सभी विद्यालयों को निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने को कहा है।


शिक्षा अधिकारियों के अनुसार, ठंड के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। इससे पहले भी शीतलहर को देखते हुए दिसंबर के अंतिम सप्ताह और नए साल की शुरुआत में अवकाश दिया गया था, जिसे अब आगे बढ़ा दिया गया है।


परिषदीय विद्यालयों में पहले से ही शैक्षिक कैलेंडर के अनुसार शीतकालीन अवकाश घोषित है, जबकि माध्यमिक विद्यालयों के लिए यह निर्णय राहत लेकर आया है। अभिभावकों ने भी सरकार के इस कदम को बच्चों के हित में बताया है।


मौसम में सुधार होने के बाद आगे की स्थिति की समीक्षा कर विद्यालयों को खोलने या अवकाश बढ़ाने पर निर्णय लिया जाएगा।

UPTET news