ECCE एजुकेटर की भर्ती आमतौर पर आंगनबाड़ी/बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत की जाती है। इसका उद्देश्य 3 से 6 वर्ष के बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा देना है।
संभावित योग्यता
-
न्यूनतम 12वीं पास
-
ECCE / NTT / D.El.Ed / CTET (प्राथमिक स्तर) में से कोई एक योग्यता
-
कुछ राज्यों में ग्रेजुएशन अनिवार्य हो सकता है
आयु सीमा
-
सामान्यतः 18 से 40 वर्ष
-
आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट
चयन प्रक्रिया
-
मेरिट आधारित चयन (शैक्षणिक अंक)
-
कुछ मामलों में साक्षात्कार / दस्तावेज सत्यापन
मानदेय / वेतन
-
राज्य व योजना के अनुसार
-
आमतौर पर ₹8,000 से ₹12,000 प्रति माह (संविदा आधारित)
