परिषदीय शिक्षकों की बीएलओ ड्यूटी पर विचार का निर्देश

 इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापकों की चुनाव में बीएलओ ड्यूटी लगाने के मामले में एसडीएम कासगंज से दो माह में नए सिरे से विचार कर निर्णय लेने को कहा है। यह आदेश न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा ने समिता महेश्वरी व कई अन्य की याचिका पर अधिवक्ता अग्निहोत्री कुमार त्रिपाठी को सुनकर दिया है।

चयन वेतनमान, प्रोन्नति वेतनमान तथा एरियर भुगतान के लिए बीएसए व लेखाधिकारी कार्यालय में भी घूस

 शिक्षकों के अवकाश में विलंब व शोषण के मामले की जानकारी से महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद नाराज़ हैं। 2 दिसंबर को उन्होंने प्रदेश के सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर मामले में चेतावनी दी है। उन्होंने लिखा है कि आईवीआरएस में शिक्षकों के अवकाश स्वीकृत करने में अनावश्यक विलंब व शोषण की पुष्टि हुई है। ऐसी स्थिति की पुनरावृति दोबारा नहीं होनी चाहिए। अन्यथा की स्थिति में उत्तरदायित्व निर्धारित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

क्या शिक्षकों के हितों की बात कर पाएंगे दलों के शिक्षक एमएलसी? या फिर लटकीं रहेंगी मांगें

 शिक्षक एमएलसी के नतीजे आ चुके हैं। 6 में से 4 सीटें भाजपा व सपा के पास हैं। ऐसे में सवाल उठना लाजिमी हैं कि क्या ये नेता दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर शिक्षक हितों की बात कर पाएंगे? वित्तविहीन महासभा के अध्यक्ष उमेश द्विवेदी इस बार सत्ताधारी दल के टिकट से जीते हैं, ऐसे में वे कैसे सरकार के खिलाफ जाते हुए शिक्षकों की मांगों को सदन में उठाएंगे, इस पर शिक्षकों की नजरें रहेंगी। 

सीएम योगी ने चयनित शिक्षकों से पूछा, नौकरी में जुगाड़ की जरूरत तो नहीं पड़ी! जानिए और क्या-क्या कहा ?

 उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग में बहुप्रतीक्षित 69 हजार शिक्षकों के चयन की प्रक्रिया पूरी हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे ऐतिहासिक उपलब्धि करार दिया है। उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने शुचिता, पारदर्शिता के साथ बिना भेदभाव नौकरी देने का जो संकल्प लिया है, आज उस कड़ी में एक और

69 हजार सहायक शिक्षकों के भर्ती की प्रक्रिया पूरी , भर्ती के दूसरे चरण में 36590 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र

 सीएम योगी आदित्यनाथ ने बेसिक शिक्षा परिषद में 69 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती के दूसरे चरण में 36590 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उन्होंने अलग-अलग जिलों में नवनियुक्ति शिक्षकों से संवाद किया और उन्हें नियुक्ति पत्र प्राप्त करने की बधाई दी।

त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव अब अगले साल अप्रैल-मई में , मतदाताओं को वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वाने के अब दो अवसर

 उत्तर प्रदेश में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव अब अगले साल अप्रैल-मई में होने के आसार बढ़ गये हैं। बीते शुक्रवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायतों की मतदाता सूची के पुनरीक्षण और उसके बाद उसके फाइनल ड्राफ्ट के प्रकाशन की जो नयी समय सारिणी जारी की है उसके मुताबिक वोटर लिस्ट का फाइनल ड्राफ्ट 22 जनवरी को प्रकाशित किया जाएगा। इसके बाद ही चुनाव की तैयारियां जोर पकड़ेंगी। चूंकि फरवरी और मार्च में शिक्षण संस्थाओं की वार्षिक परीक्षाएं होंगी और मार्च में होली का त्योहार, उसके बाद गेहूं व अन्य फसलों की कटाई शुरू होनी है इसलिए पंचायत चुनाव अप्रैल-मई में ही कराने के आसार बढ़ गये हैं।

सहायक अध्यापक भर्ती 2018 में उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन को लेकर याचिका दाखिल

 इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सहायक अध्यापक भर्ती 2018 में उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन को लेकर दाखिल याचिका पर बेसिक शिक्षा विभाग से जानकारी मांगी है। एक ही उत्तर पुस्तिका के कई बार मूल्यांकन में अंक बदलने पर कोर्ट ने पूछा है कि परीक्षा और उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन एक ही एजेंसी करा रही है तो मूल्यांकन में हर बार अलग-अलग अंक कैसे आ रहे हैं। यह आदेश न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा ने गुरु प्रसाद की याचिका पर अधिवक्ता अग्निहोत्री कुमार त्रिपाठी को सुनकर दिया है।

आप मुझे संस्पेंड कर दो लेकिन मैं उस विद्यालय में वापस नहीं जाऊंगी : बरौली अहीर नौफरी (अंग्रेजी माध्यम)

 आगरा। अगर पीड़ित को विभाग से न्याय नहीं मिलता है तो वह न्यायपालिका की शरण लेता है और आखिरकार अधिकारी को निर्णय लेना ही पड़ता है। कुछ ऐसा ही प्रकरण बरौली अहीर के नौकरी प्राथमिक विद्यालय में देखने को मिला है। अधिकारियों के शिथिल कार्यशैली के चलते शिक्षिका को न्याय नहीं मिला तो उसने आदेशों की अवहेलना करना ही उचित समझा और कह दिया चाहे आप मुझे संस्पेंड कर दो लेकिन मैं उस विद्यालय में वापस नहीं जाऊंगी।

शिक्षकों को आन लाइन अवकाश लेने में असुविधा , मानव संपदा पोर्टल पर कोड पूर्ण नहीं

 देवरिया। प्रदेश दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ की बैठक रविवार को बीआरसी स्थित कैंप कार्यालय पर हुई। संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने कहा कि नवनियुक्त शिक्षकों के डेढ़ माह कार्य करने के बावजूद मानव संपदा पोर्टल पर कोड पूर्ण नहीं हो सका है। जनपद के

नवनियुक्त शिक्षकों का ब्योरा मानव संपदा पोर्टल पर फीड करने की धीमी गति , सर्विस बुक तक अभी नहीं बन पाई

 देवरियाः उप्र दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि नवनियुक्त शिक्षकों का ब्योरा मानव संपदा पोर्टल पर फीड करने की धीमी गति है। तैनाती के डेढ़ माह बाद भी कई विकास खंडों में कोड जारी नहीं हो सका है। जिसके चलते आनलाइन अवकाश लेने में असुविधा हो रही है। विभाग नवनियुक्त शिक्षकों को कोड व पासवर्ड जल्द जारी करे, तबतक आफलाइन अवकाश की सुविधा उपलब्ध कराए। वह बीआरसी स्थित कैंप कार्यालय पर संघ की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

ऐतिहासिक भर्ती के लिए मुख्यमंत्री जी का आभार जताया और नवनियुक्त शिक्षकों को दी बधाई

 सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित अपने आवास से ऑनलाइन नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का उद्घाटन बटन दबाकर किया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दिए संदेश में उन्होंने कहा, आशा है कि सभी 

विद्यालय शिक्षण प्रारंभ होने से 15 मिनट पहले एवं न्यूनतम 30 मिनट बाद तक विद्यालय में रहेंगे : बेसिक शिक्षा विभाग में बड़े परिवर्तन

 उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग में बड़े परिवर्तन -

69,000 शिक्षक भर्ती अभियान 2020 के तहत 36,950 स्कूल शिक्षकों को उनके नियुक्ति पत्र दिए गए : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

 इससे पहले 16 अगस्त, 2020 को 31,227 सहायक स्कूल शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए थे. आज, यूपी 69,000 शिक्षक भर्ती अभियान 2020 के तहत 36,950 स्कूल शिक्षकों को उनके नियुक्ति पत्र दिए गए हैं.

प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों को अवकाश के लिए घूस , रकम 500 से लेकर 2000 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से

 प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों को अवकाश के लिए घूस देना पड़ता है। घूस की रकम 500 से लेकर 2000 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से होती है। अवकाश के दिन और ज्यादा होने पर घूस की रकम बढ़ जाती है। बेसिक शिक्षा विभाग की रिपोर्ट में भी इसका खुलासा हुआ है। रिपोर्ट में अवकाश के लिए शिक्षकों का शोषण होने की बात कही गयी है। बेसिक शिक्षा विभाग ने खुद इसका खुलासा किया है।

प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों में मार्च तक शिक्षकों की उपस्थित आनलाइन की जायेगी दर्ज

 बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों में मार्च तक शिक्षकों की उपस्थित आनलाइन दर्ज की जायेगी। विभाग की ओर से इस संबंध में तेजी से तैयारियां की जा रही हैं। 

शनिवार को 37,000 नवनियुक्त सहायक अध्यापकों मिलेगा नियुक्ति पत्र

 लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 5 दिसम्बर शनिवार को यहां परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के लगभग 37,000 नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को आॅनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। इस अवसर पर वे नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों से संवाद भी करेंगे।

जिले में आज पांच जगह वितरित होगा नियुक्ति पत्र

 जागरण संवाददाता, गाजीपुर : प्रदेश में चल रही 69 हजार शिक्षक भर्ती के तहत शनिवार को जिले में चयनित 876 नव नियुक्त सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा। इसके लिए जिले में पांच स्थान निर्धारित किए गए हैं। मुख्य कार्यक्रम जिला पंचायत सभागार में होगा।

36,590 चयनित अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री आज वितरित करेंगे नियुक्ति पत्र

 बेसिक शिक्षा परिषद में 69,000 सहायक अध्यापकों की भर्ती में से दूसरे चरण में 36,590 चयनित अभ्यर्थियों को शनिवार को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पांच कालिदास मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास पर सुबह 11 बजे नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे।

257 अभ्यर्थियों को आज मिलेगा नियुक्ति पत्र

 बलरामपुर। जिले में 257 अभ्यर्थियों को पांच दिसंबर के समारोह में सहायक अध्यापक का नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा। नियुक्ति पत्र वितरण की बेसिक शिक्षा कार्यालय की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी, आज वितरत होगा नियुक्ति पत्र

 अमेठी। परिषदीय स्कूलों में सहायक अध्यापक के लिए चल रही काउंसिलिंग के तीसरे दिन छूटे हुए अभ्यर्थी अपने शैक्षिक दस्तावेजों के साथ शहर स्थित बीआरसी कार्यालय पहुंचे।

प्रभारी मंत्री की मौजूदगी में आज वितरित होगा नियुक्ति पत्र

 सुल्तानपुर। जिले के प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह की मौजूदगी में शनिवार को सुबह 11 बजे से अभ्यर्थियों को सहायक अध्यापक का नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा। इसके लिए पं. राम नरेश त्रिपाठी सभागार व केशकुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज को आरक्षित किया गया है।

जिले को मिलेंगे 1011 शिक्षक, आज बंटेंगे नियुक्ति पत्र

 रामपुर : बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय प्राथमिक विद्यालय में 69000 रिक्त पदों के सापेक्ष द्वितीय चरण में 36590 सहायक अध्यापकों के चयन/नियुक्ति प्रक्रिया के अंतर्गत जिले में 1011 चयनित सहायक अध्यापकों

69000 सहायक अध्यापक भर्ती में संशोधन की मंजूरी से अभ्यर्थियों में खुशी

 प्रदेश सरकार की ओर से 69000 शिक्षक भर्ती में अभ्यर्थियों की ओर से ऑनलाइन आवेदन में संशोधन की मंजूरी देने के बाद उनमें खुशी की लहर दौड़ गई। सरकार की ओर से आवेदन में कुछ शर्तों के आधार पर संशोधन को मंजूरी के बाद बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों में खुशी है तो वहीं दूसरी ओर कुछ अभ्यर्थियों के हाथ निराशा हाथ लगी है।

अभ्यर्थियों की काउंसलिंग पूरी, आज बांटे जाएंगे नियुक्ति पत्र

 लखीमपुर खीरी। 69000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में जिले में 1716 पदों पर भर्ती के लिए कराई जा रही तीन दिवसीय काउंसलिंग शुक्रवार को पूरी हो गई। अब शनिवार को सहायक अध्यापक पद पर चयन पाए अभ्यर्थियों को नियुक्ति बांटे जाएंगे, लेकिन विद्यालय का आवंटन बाद में किया जाएगा।

327 को सहायक अध्यापक की नियुक्ति पत्र आज, 164 महिला

 अमरोहा। परिषदीय स्कूलों में सहायक अध्यापक पद के लिए पांच दिसंबर को 327 को नियुक्ति पत्र बंटेगा, जिसमें 164 महिला शामिल हैं। इनकी बीएसए कार्यालय में ज्वाइनिंग कराई जाएगी। इसके बाद स्कूलों का आवंटन होगा। नियुक्ति पत्र को लेकर महकमा देर रात तक तैयारियों में जुटा रहा।