रामपुर : बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय प्राथमिक विद्यालय में 69000 रिक्त पदों के सापेक्ष द्वितीय चरण में 36590 सहायक अध्यापकों के चयन/नियुक्ति प्रक्रिया के अंतर्गत जिले में 1011 चयनित सहायक अध्यापकों
के नियुक्ति पत्र पांच दिसंबर को वितरित किए जाएंगे। तीन दिन से इनकी काउंसिलिंग चल रही थी, जो पूरी हो गई है। नियुक्ति पत्रों का वितरण बीएसए कार्यालय परिसर में किया जाएगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी ने बताया कि इस दौरान कोविड नियमों का पालन कराने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उचित पुलिस बल उपलब्ध होगा। इसके लिए एसपी को पत्र लिखा है। शिक्षक बनने को 914 ने कराई काउंसिलिगशिक्षक भर्ती में अंतिम दिन 914 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई। अब शनिवार को सभी को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे।
शिक्षक भर्ती प्रक्रिया लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर शुरु हुई। इस भर्ती में जनपद में 1011 पदों के लिए तीन दिन काउंसिलिंग हुई। इसमें कुल 914 अभ्यर्थियों ने शिक्षक बनने को काउंसिलिंग कराई जिसमें 97 अभ्यर्थी कॉउंसलिग कराने आए ही नहीं। इस दौरान 565 महिला व 349 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई। काउंसिलिंग के लिए विभाग द्वारा बड़ी तैयारी की गई। कोविद-19 के नियमों का पालन किया गया। बिना मास्क के किसी भी प्रतिभागी को प्रतिभाग नहीं करने दिया गया। काउंसिलिंग के 15 से ज्यादा काउंटर लगाए गए। व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी व डाइट प्राचार्या नीलम रानी टम्टा लगातार भ्रमण करती रहीं। सभी ब्लॉकों के व्यायाम शिक्षकों को लगाया गया। तीन दिन चली काउंसिलिंग में 914 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी ने बताया कि पात्र पाए गए सभी 914 अभ्यर्थियों को शनिवार को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे।