Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अभ्यर्थियों की काउंसलिंग पूरी, आज बांटे जाएंगे नियुक्ति पत्र

 लखीमपुर खीरी। 69000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में जिले में 1716 पदों पर भर्ती के लिए कराई जा रही तीन दिवसीय काउंसलिंग शुक्रवार को पूरी हो गई। अब शनिवार को सहायक अध्यापक पद पर चयन पाए अभ्यर्थियों को नियुक्ति बांटे जाएंगे, लेकिन विद्यालय का आवंटन बाद में किया जाएगा।


कलक्ट्रेट सभागार में शनिवार को 11 बजे जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में 100 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे, जबकि शेष नवनियुक्त शिक्षकों को डायट राजापुर में नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। काउंसलिंग में मेरिट के हिसाब से अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। पहले और दूसरे दिन काउंसलिंग न करा पाने वाले अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को अपने अभिलेखों की जांच कराई। इससे अंतिम दिन काउंसलिंग में गहमा-गहमी रही। बीएसए बुद्धप्रिय सिंह ने बताया कि प्रत्येक पाली में 300-300 के हिसाब से अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिसमें पहले और दूसरे दिन कुछ अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे थे। इन्हें अंतिम दिन काउंसलिंग कराने का मौका दिया गया है। संवाद   

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates