327 को सहायक अध्यापक की नियुक्ति पत्र आज, 164 महिला

 अमरोहा। परिषदीय स्कूलों में सहायक अध्यापक पद के लिए पांच दिसंबर को 327 को नियुक्ति पत्र बंटेगा, जिसमें 164 महिला शामिल हैं। इनकी बीएसए कार्यालय में ज्वाइनिंग कराई जाएगी। इसके बाद स्कूलों का आवंटन होगा। नियुक्ति पत्र को लेकर महकमा देर रात तक तैयारियों में जुटा रहा।




बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में 69,000 बेसिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत 36,590 बेसिक शिक्षक भर्ती की काउंसिंलिंग शुक्रवार को राजकीय इंटर कॉलेज के परिसर में हुई। दूसरे दिन के काउंसिलिंग में 154 पुरुष अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया जिन्होंने अपने शैक्षिक सर्टिफिकेट और अन्य प्रमाण पत्रों का मिलान कराया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम शशांक चौधरी ने काउंसिलिंग का निरीक्षण किया। अभ्यर्थियों से जानकारी ली। बीएसए चंद्रशेखर ने बताया कि काउंसिलिंग पूरी हो गई है। 327 लोगों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। कुंदन मॉडल इंटर कॉलेज में 11 बजे से नियुक्ति पत्र वितरण शुरू होगा। काउंसिलिंग कराने वाले अभ्यर्थियों की उपस्थिति जरूरी है। काउंसिलिंग के दौरान डॉयट प्राचार्य मुनेश कुमार के अलावा तरुण औलख, मदन पाल सिंह, प्रशांत कुमार, सतवीर सिंह आदि रहे।