रिटायर शिक्षक पढ़ाएंगे आउट ऑफ स्कूल बच्चों को , 4000 प्रति माह

रिटायर शिक्षक पढ़ाएंगे आउट ऑफ स्कूल बच्चों को
4000 प्रति माह पर छह माह के लिए रखे जाएंगे
लखनऊ। प्रदेशभर में हरसाल बीच सत्र में पढ़ाई छोड़ने वाले और स्कूल न जाने वाले लाखों बच्चों को उनकी उम्र के आधार पर शिक्षित करने के लिए रिटायर शिक्षकों को रखा जाएगा। इन शिक्षकों को छह माह के लिए रखा जाएगा और हर माह 4000 रुपये मानदेय दिया जाएगा।
इन शिक्षकों को 10 से 15 बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेदारी दी जाएगी। किसी स्थान पर यह 10 बच्चे से कम हैं तो इसके लिए 2000 रुपये प्रतिमाह मानदेय पर शिक्षक को रखा जाएगा। इसके लिए शर्त यह होगी कि शिक्षक उसी क्षेत्र का हो और बच्चों को पढ़ाने की स्थिति में हो। सर्व शिक्षा अभियान के तहत निदेशालय प्रस्ताव तैयार कर रहा है और इसे मानव संसाधन विकास मंत्रालय में मार्च में होने वाली प्रोजेक्ट एप्रूवल बोर्ड की बैठक में रखा जाएगा। प्रदेश में 1,13,627 प्राइमरी और 45,749 उच्च प्राइमरी स्कूल हैं। श्रमिकों के बच्चों को इन स्कूलों में दाखिला दिलाने के लिए विशेष अभियान भी चलाया जाता है। स्कूल आने वाले बच्चों को इंटरवाल में खाना देने के साथ मुफ्त यूनिफार्म व किताबें दी जाती हैं।


सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

No comments:

Post a Comment