Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मौलिक नियुक्ति updates - 16 को लखनऊ में निदेशालय तालाबंदी - Ganesh Dixit : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

कल मौलिक नियुक्ति के सम्बन्ध में चुनाव आयोग के दफ्तर गये तदुपरान्त सचिव बेसिक शिक्षा डिम्पल वर्मा जी से मिले जिसका वर्णन राकेश जी अपनी पोस्ट में कर चुके हैं ! चुनाव आयोग ने किसी भी अनुमति की आवश्यकता की बात कही क्योंकि कोई नये पद पर नहीँ हो रही है
और सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा का कोई भी पत्र आयोग को प्राप्त नहीँ हुआ है,न ही इसकी आवश्यकता है !सचिव के सामने जब हमने बात रखी तो
हमारी भर्ती देख रहीं और
पास बैठी वरिष्ठ अधिकारी ममता
श्रीवास्तव ने कहा की
आपकी भर्ती का आदेश तो गुप्ता
जी पहले ही कर चुके हैं,तब सचिव ने
तुरंत संजय सिन्हा को फोन लगाया तो उन्होंने email से अनुमति
के लिये पत्र भेजने की बात कही,जिस
पर सचिव ने कड़कते हुये बोला "why are reffered us "
"you should do your job ".
कल सचिवालय आज के किसी केस की
तैयारी में लगा था अत : डिम्पल वर्मा जी ने
संजय सिन्हा को 14-15 तक सख्त निर्देश भेजने को बोला
है,आज अवकाश है,कल पुनः मुलाकात कर फॉलो अप करेंगे !
आप सभी 14-15 को हर हाल में 100% कार्य
बहिष्कार जारी रखें,साथ ही 14 को bsa
को नामित एक ज्ञापन दें जिसमें एच एल गुप्ता वाले आदेश के पोइंट
न.12 का जिक्र हो जिसमें नियुक्ति प्राधिकारी को
परिणाम जारी होने के एक माह के अंदर नियुक्ति देने
का स्पष्ट निर्देश हैं ! ज्ञापन में bsa को सुप्रीम
कोर्ट में चल रहे केस में पार्टी बनाये जाने का स्पष्ट
उल्लेख करें व ज्ञापन की reciept ज़रूर लें !
15 तक यदि मौलिक नियुक्ति का आदेश जारी
नहीँ होता तो 16 को लखनऊ में बेसिक निदेशालय में
तालाबंदी कर घिराव जारी रखेंगे !
इसके अलावा हम पहले से ही सेकंड बेच का
आयोजन नवम्बर सेकंड वीक में बताते रहे हैं,एक
दो दिन में आदेश भी जारी हो जायेगा !
सफेदी पर जो भी आदेश आ रहे हैं वो
सरकार को निर्देश हैं की सही लोगों
की भर्ती हो,जो की सरकार
का काम है की वो जवाब दे की उसने
सही लोगों की भर्ती
की है,आप सभी निश्चिंत रहिये !
19 को बॉर्डरलाईन वालों का scert घिराव प्रस्तावित है,मैं और
राकेश जी उपस्थित रहेंगे जिससे 72825 पदों को
जल्द से जल्द भरवाया जा सके !
कल से इलाहाबाद व उसके आसपास के मित्र परिषद कार्यालय पर
धरने पर थे, जो सम्भवत: आज 10-5 फ़िर प्रस्तावित
है,सभी प्रशंसा के पात्र हैं !
मित्रों, action speaks louder than words,
नेक नियति से नेक लक्ष्य की प्राप्ति को किया गया
हर कार्य को सफलता की प्राप्ति होती
ही हैं !
इतना तय है की जो भी आपको मिलना है
वो संघर्ष से ही मिलना है,शायद ईश्वर ने
हमारी सफलता का यही मार्ग चुना है !
इसलिये हताश निराश होकर एक दूसरे पर
छींटाकशी न करके,एक दूसरे का मनोबल
बढ़ाते हुये साथ लें और संघर्ष को आयें क्योंकि यही
मात्र विकल्प है ! 16 को लखनऊ में निदेशालय
तालाबंदी की तैयारी करें !आशा
करें की तब तक आदेश जारी हो जाये !
सन्घेय शक्ति सर्वदा !
जय हिन्द जय टीईटी

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts