शिक्षा मित्रों और टीईटी शिक्षकों का झगड़ा नहीं ले रहा थमने का नाम : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

शिक्षा मित्र और प्रदेश सरकार इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर कर टीईटी से छूट की अपील करेंगे। वहीं शिक्षा मित्रों ने 26 अक्टूबर को टीईटी शिक्षा मित्रों पर हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ बेसिक शिक्षा परिषद ने एसएलपी दायर की है और राज्य सरकार भी इसकी तैयारी कर रही है।

वहीं इस मुद्दे पर दूसरी पार्टी टीईटी संघर्ष मोर्चा ने भी एसएलपी दायर कर दी है। मोर्चा की याचिका पर ही इलाहाबाद हाईकोर्ट से शिक्षा मित्रों की नियुक्ति रद हुई थी। यह नियुक्ति टीईटी न होने के आधार पर रद हुई थी। मोर्चा के अध्यक्ष हिमांशु राणा ने बताया कि अब हमने शिक्षा मित्रों के बीटीसी के समकक्ष दो वर्ष के प्रशिक्षण पर भी सवाल उठाए हैं।

शिक्षा मित्रों और टीईटी शिक्षकों का झगड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा। पहले टीईटी संघर्ष मोर्चा की याचिका पर शिक्षा मित्रों की नियुक्ति कोर्ट से रद हुई। अब टीईटी भर्ती के खिलाफ दायर शिक्षा मित्रों की अपील पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करने जा रहा है। अपनी नियुक्ति निरस्त होने के बाद शिक्षा मित्रों ने पिछले हफ्ते ही टीईटी भर्ती के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी।
प्रदेश सरकार ने 1.72 लाख शिक्षा मित्रों को शिक्षक बना दिया था। इसमें से 1.37 लाख शिक्षा मित्रों को नियुक्ति पत्र भी मिल गए थे। उसके बाद टीईटी संघर्ष मोर्चा की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने इसे अवैध करार दिया था और शिक्षा मित्रों की बतौर शिक्षक नियुक्ति रद कर दी थी। हाईकोर्ट ने टीईटी न होने का तर्क देकर नियुक्ति निरस्त की थी।


ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC