latest updates

latest updates

जिले में होगी 500 शिक्षकों की भर्ती : सुल्तानपुर

अमर उजाला/सुल्तानपुर जिले के परिषदीय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 500 शिक्षकों की भर्ती होगी। प्रदेश स्तर पर हो रही 4000 उर्दू शिक्षक की भर्ती में 112 और 12,460 सहायक अध्यापक की भर्ती में 288 पद जिले को आवंटित हुए हैं।
साथ ही उच्च प्राथमिक विद्यालय की 29,334 गणित-विज्ञान शिक्षक की पिछली भर्ती में बचे हुए 100 पदों पर भी भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ होगी।
प्रदेश सरकार पूरे प्रदेश में एक साथ शिक्षकों की कई भर्तियां करने जा रही है। प्रदेश स्तर पर हो रही 4,000 सहायक अध्यापक (उर्दू भाषा) की भर्ती के लिए जिले को 112 पद आवंटित हुए हैं। इसमें 57 सामान्य, 23 अनुसूचित जाति, दो अनुसूचित जनजाति व 30 अन्य पिछड़ा वर्ग के पद शामिल हैं।

परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में होने वाली इस भर्ती में बीटीसी (उर्दू), मोअल्लिम-ए-उर्दू उपाधिधारी अथवा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से डिप्लोमा इन टीचिंग उत्तीर्ण अभ्यर्थी पात्र होंगे। भर्ती प्रक्रिया की समय सारिणी जारी कर दी गई है। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 30 दिसंबर से 10 जनवरी तक होंगे। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 11 जनवरी व ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 13 जनवरी निर्धारित की गई है।

आवेदन पत्र में संशोधन के लिए 16 से 18 जनवरी तक का समय दिया गया है। वहीं परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 12,460 सहायक अध्यापकों की दूसरी भर्ती भी प्रदेश स्तर पर शुरू हुई है। इसमें जिले को 288 पद आवंटित हुए हैं। इसके लिए द्विवर्षीय बीटीसी, द्विवर्षीय उर्दू बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण, डीएड् (विशेष शिक्षा), चार वर्षीय बीएलएड उपाधिधारी अभ्यर्थी पात्र होंगे। साथ ही उत्तर प्रदेश तथा केंद्र सरकार की ओर से आयोजित प्राथमिक स्तर की अध्यापक पात्रता परीक्षा भी उत्तीर्ण होनी चाहिए।

इसके लिए आवेदन 28 दिसंबर से नौ जनवरी तक किया जा सकेगा। आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार के लिए 17 से 19 जनवरी तक का समय दिया गया है। बीएसए कौस्तुभ कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश स्तर पर शुरू हुई उर्दू भाषा शिक्षक एवं प्राथमिक विद्यालय सहायक अध्यापक की भर्ती के लिए शासनादेश के मुताबिक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। साथ ही गणित-विज्ञान शिक्षकों के रिक्त पदों की सूचना शासन को भेजी गई है।

उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सितंबर 2015 में हुई गणित-विज्ञान सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया में रिक्त रह गए 100 पदों पर फिर से काउंसलिंग होगी। इस भर्ती प्रक्रिया में जिले को आवंटित 400 पदों में 300 पर ही नियुक्ति हुई थी। गणित में 200 के सापेक्ष 154 तथा विज्ञान में 200 के सापेक्ष 146 पदों पर नियुक्तियां की गई थी। इस तरह गणित में 46 और विज्ञान में 54 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए फिर से काउंसलिंग आयोजित की जाएगी।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates