latest updates

latest updates

UPTET 2016 PAPER: टीईटी का पेपर देख चकराए परीक्षार्थी, परीक्षार्थियों के माथे पर आया पसीना

इलाहाबाद : टीईटी का पेपर कठिन आने से परीक्षार्थियों के माथे पर पसीना आ रहा था। बाल विकास के प्रश्नों को देखकर परीक्षार्थी परेशान नजर आए। सोमवार को सेंट एंथोनी गल्र्स इंटर कालेज से परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थी प्रश्नों और उनके उत्तर पर मंथन करते रहे।
एक दूसरे से उनके द्वारा लिखे गए उत्तरों से मिलान करते रहे। परीक्षार्थियों ने बताया कि बाल विकास में कई कठिन प्रश्न आए। यहां तक कि किस सिद्धांत को किसने प्रतिपादित किया, यह तक पूछ लिया गया था। इससे अधिकांश उत्तर गलत हो गए। वहीं, जीएस में भी मिलते जुलते प्रश्न पूछे जाने से परीक्षार्थियों को हल करने में परेशानी हुई। परीक्षार्थियों ने बताया कि शिक्षा को द्विध्रुवीय किसने कहा है? रेशम कीट की किस अवस्था से रेशम प्राप्त होता है, ऐसे प्रश्नों के उत्तर खोजने में परेशानी हुई।
दैनिक जागरण टीम ने जब परीक्षार्थियों से परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों पर बातचीत की तो परीक्षार्थियों ने खुलकर अपने विचार रखे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates