UPTET की अभी कोई सम्भावना नहीं !! अभ्यर्थी हैं परेशान

यूपी टीईटी की अभी कोईसंभावना दूर-दूर तक नहीं  दिख रही है क्योंकि सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय में इस समय डीएलएडके लिए आनलाइन आवेदन लिये जा रहे है।
जबकि करीब दो लाख से अधिक बीटीसी और बीएड अभ्यर्थी  टीईटी के लिए परेशान है।

वही सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षामित्रों को जो झटका दिया है। उससे भी करीब एक लाख 55 हजार शिक्षामित्र फंस गये है।वह भी टीईटी के लिए परेशान है।टीईटी वैसे तो वर्षमें दो बार होनी चाहिए लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा मामले को गंभीरता से न लिये जाने से लाखों अभ्यर्थी परेशान है।वह शासन और परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय में आये दिन टीईटी के आनलाइन आवेदन लिये जाने के लिए पूछताछ करते है लेकिन वहां से कोई संतोषजनक जवाब नहंी मिलता है। इससे वह परेशान है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अक्टूबर या नवंबर में टीईटी के होने की संभावना है।इस परीक्षा में करीब तीन लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है तब तक बीटीसी के फाइनल वर्षका रिजल्ट भी घोषित हो जायेगा। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी डा एस सिंह का कहना हैकि डीएलएड के बाद टीईटी की तैयारियां कराये जाने की संभावना है।तिथि अभी तय नहीं है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines