शिक्षा महकमे में भी स्क्रीनिंग कराने का आदेश, बेसिक शिक्षा के अपर निदेशक ने यह आदेश सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों को भेजा

इलाहाबाद : शिक्षा महकमे में भी समूह ‘क’, ‘ख’ व ‘ग’ संवर्ग के अधिकारियों व कर्मचारियों की अनिवार्य सेवानिवृत्ति के लिए स्क्रीनिंग करने का आदेश जारी हुआ है।
शासन के निर्देश के क्रम में बेसिक शिक्षा के अपर निदेशक विनय कुमार पांडेय ने यह आदेश सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों को भेजा है।
अपर निदेशक की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि तीनों संवर्ग के अधिकारी व कर्मचारियों के विरुद्ध चल रही विभागीय कार्यवाही व सरकारी सेवाओं में दक्षता तय करने व अनिवार्य सेवानिवृत्ति के लिए सभी की स्क्रीनिंग कराई जाए।

एपीओ का साक्षात्कार पत्र अपलोड: उप्र लोकसेवा आयोग सहायक अभियोजन अधिकारी यानी एपीओ परीक्षा 2015 के शेष अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कार्यक्रम पहले ही घोषित कर चुका है। आयोग की वेबसाइट पर अभ्यर्थियों का साक्षात्कार पत्र भी गुरुवार को अपलोड कर दिया गया है। अभ्यर्थी उसे डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग ने बुधवार को ही अन्य साक्षात्कार कार्यक्रम भी घोषित कर दिए हैं।
ज्ञात हो कि बीते 22 मार्च को शासन के निर्देश पर आयोग में परीक्षा परिणाम जारी करने व साक्षात्कार पर रोक लगा दी गई थी। जुलाई माह में सीबीआइ जांच का एलान करने के बाद शासन ने साक्षात्कार पर लगी रोक हटा ली है, उसी के बाद पहले दो साक्षात्कार कार्यक्रम घोषित हुए और बुधवार को अन्य लंबित इंटरव्यू कार्यक्रम घोषित कर दिए गए हैं।


sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines