Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अनुदेशकों 32022 पदों का विज्ञापन जारी होने के बाद भी सरकार ने नहीं कीं भर्तियाँ, 4 अगस्त को भर्ती से रोक हटने की उम्मीद: धीरेन्द्र यादव

आप सभी संघर्षशील साथियो को आप के भाई धीरेन्द्र यादव का प्यार भरा नमस्कार।।।
साथियो जैसा की आप सभी के इतने लम्बे संघर्ष के बाद 32022 पदों का विग्यापन जारी करवाया गया।।
एक तरफ तो ख़ुशी इस बात की है कि इतना पड़ा पद वो भी बिना किसी नियम कानून के नए पद सृजित करवाते हुए  जारी करवाया गया।।

दूसरी तरफ दुर्भाग्य ही है हम सभी का कि इस नौकरी के लिए इतने कड़े संघर्ष और चुनौतियों के साथ गुजरना पड़ रहा है और आज स्थिति यहाँ पे आ के खड़ी हो गयी है की हर दिन एक सुनहरे भविष्य की उम्मीद शाम को खत्म हो जाती है लेकिन सुबह फिर वही उम्मीद होती है।।
साथियो अब ऐसा लगने लगा है और विस्वास हो गया है की भर्ती पूरी हो जायेगी लेकिन कोई भी समय सीमा नही है।।
लगातार कुछ साथियो के द्वारा बिभिन्न प्रकार की सूचना दी जा रही है और यहाँ तक की संभावित डेट भी दी जा रही है जो पूरी तरह से फर्जी और अफवाह है अभी शासन स्तर पे कोई भी ऐसी प्रतिक्रिया नही है।।
जो भी हमारे भाई इस तरह की न्यूज़ देते है उनसे निबेदन है की कोई न्यूज़ देने के पहले उसकी पुष्टी सुनिश्चित कर ले तभी कोई न्यूज़ दिया करे अन्यथा न खुद भ्रमित हुआ करे न ही अपने भाइयो को किया करे।।
किसी संभावित डेट की बात तो दूर की है अभी भर्ती से रोक ही नही हटी है।।
डेट आने के पहले सबसे पहले भर्ती से रोक हटाने के लिए शासन से निर्देश जारी होगा उसके बाद शासन से परिषद को सिर्फ कॉन्सिलिंग के लिए निर्देशित किया जायेग उसके पश्चात् परिषद अपने तरीके से कॉन्सिलिंग की डेट निर्धारित करेगा और अभी तक परिषद को कोई निर्देश नही आया है तो कोई भी डेट आने या संभावित डेट का सवाल ही नही उठता।।।
अब हम बात करते है अगली रणनीत और आगे की कार्यवाही पे तो अभी हम सभी को 4 अगस्त तक इंतजार करना पड़ेगा और उम्मीद कर सकते की कुछ अच्छा हो सकता है।।
4 अगस्त तक इंतजार की बात इसलिए कह रहे क्योंकि बी टी सी वालो का कोर्ट में केस चल रहा है और 4 अगस्त को सरकार को जबाब दाखिल करना है ऐसी उम्मीद है की सम्भवता सरकार कुछ ऐसा जबाब दाखिल करेगी जिससे स्थिति बहुत हद तक स्पस्ट हो जायेगी की वो रुकी हुई भर्तियो पे क्या करना चाहती है या कब तक शुरू करनी चाहती है इसलिए थोडा सा इंतजार करे।।
सोमवार को एक बार फिर से संघठन की तरफ से अधिकारियो से मिलने की कोसिस की जायेगी वहा से जो जानकारी मिलेगी वो आप सभी को अवगत कराया जायेगा।।
लेकिन अभी किसी रणनीत के लिए आप सभी को 4 अगस्त तक के लिए इंतजार करना पड़ेगा उसके बाद जैसे स्थिति होगी आप सभी से विचार विमर्श किया जायेगा उसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू की जायेगी।।
आपके संघर्षो का साथी।।
आपका भाई।।।
धीरेन्द्र यादव (प्रदेश अध्यक्ष)
बी पी एड संघर्ष मोर्चा उत्तर प्रदेश।।।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates