एक माह में भरे जाएंगे पदोन्नति से रिक्त पद

लखनऊ : शासन और विभागों में पदोन्नति से भरे जाने वाले पद रिक्त हैं। मुख्य सचिव राजीव कुमार ने इन पदों को भरे जाने की पहल की है। इससे अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच उम्मीद जगी है।
राजीव ने निर्देश में कहा है कि शासन और विभाग स्तर पर की जाने वाली पदोन्नति के लिए डीपीसी की बैठक नियमानुसार 31 अगस्त तक अवश्य पूर्ण करा लें।1मुख्य सचिव राजीव कुमार ने सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव व सचिव व विभागाध्यक्षों को पत्र भेजकर यह निर्देश दिए हैं। नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक त्रिवेदी ने इस सिलसिले में प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। उन्होंने सभी विभागों से समन्वय बनाने के साथ ही रिक्त पदों का ब्योरा तलब किया है। मुख्य सचिव ने कहा है कि पदोन्नति की कार्यवाही प्राथमिकता पर पूर्ण कराकर सक्षम स्तर पर 31 अगस्त तक डीपीसी की बैठक अवश्य कराई जाए।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment