यूपी की योगी सरकार के इस फैसले से शिक्षकों में मची खलबली

आगरा। सरकार शिक्षा के मामले में सख्त कदम उठा रही है। शिक्षकों को स्कूल में समय से पहुंचने के लिए अब उनकी हाजिरी को बायोमैट्रिक मशीन द्वारा तय कर दिया गया। इसका शिक्षकों ने भारी विरोध किया, लेकिन आगरा में ये काम शुरू हो गया।
शिक्षकों की स्कूल पर उपस्थित पर प्रधानाध्यापक नजर रखेंगे, वहीं डीआईओएस ने भी इसके लिए औचक निरीक्षक के ​कदम उठाए हैं।समय पर पहुंचेंगे​ शिक्षक योगी आदित्यनाथ सरकार ने शिक्षा प्रणाली में सुधार लाने के लिए शिक्षकों को समय से स्कूल पहुंचने की हिदायत बहुत पहले दी थी। योगी सरकार के नियम अब धरातल पर दिखने लगे हैं। आगरा के सरकारी स्कूलों में बायोमैट्रिक हाजिरी लगाने के लिए मशीनें लगाई गई हैं। डीआईओएस विनोद कुमार राय ने बताया कि इस गाइड लाइन को सख्ती से जारी कराया जा रहा है। स्कूल की कक्षाएं सही समय पर शुरू हों और प्रत्येक शिक्षक रोजाना उपस्थित हों इसके लिए प्रधानाध्यक अपने स्टॉफ की चेेकिंग करेंगे।
बताना होगा कारण
जब भी कोई शिक्षक समय से उपस्थित नहीं होगा, तो उसे उसका कारण प्रधानाध्यापक को लिखित में देना होगा। नॉन टीचिंग स्टॉफ का समय सुबह सात बजे से 12:50 का है। वहीं शिक्षकों को 07:20 पर पहुंचना होगा। शिक्षक 12:30 बजे स्कूल छोड़ेंगे। इसके लिए पंद्रह मिनट का ग्रेस टाइम दिया गया है। डीआईओएस विनोद कुमार राय का कहना है कि टाइम टेबल और काम के लिए सख्त कदम उठाए गए हैं। शिक्षकों का वेतन भी इसी आधार पर बनेगा।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines