Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

12 हजार सहायक अध्यापक भर्ती अभी नियुक्तिपत्र के इंतजार में शिक्षक

संवाद सूत्र, हाथरस: 534 टीचर्स को तैनाती मिलनी है। हाथरस डायट से बीटीसी करने वाले पात्र अभ्यर्थियों को विद्यालयों में तैनात दिया गया, लेकिन दूसरे जिलों के अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र नहीं मिले। ये सभी कोर्ट के आदेश का इंतजार कर रहे हैं।


सपा सरकार में 12 हजार सहायक अध्यापक भर्ती निकली थी, तब ऑनलाइन आवेदन कराए गए थे, बाद में कोर्ट ने रोक लगा दी थी। जिस कारण काउंस¨लग नहीं हो पाई थी। पिछले माह काउंस¨लग कराने के निर्देश जारी कर दिये गए। बीएसए ने 23 और 24 अप्रैल को काउंस¨लग कराकर बाद में विद्यालय आवंटित कर दिये गए, लेकिन जिन जिलों में जीरो सीट थीं, उन जिलों के अभ्यर्थियों को नियुक्तिपत्र न दिए जाने के निर्देश कोर्ट ने जारी कर दिए। बीएसए ने हाथरस डायट से आवेदन करने वाले करीब 130 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी कर दिये। विद्यालयों में जाकर ज्वाइन कर लिया। अब दूसरे जिलों के अभ्यर्थियों को कोर्ट से आने वाले आदेश का इंतजार है, ताकि उन्हें भी नियुक्तिपत्र मिल जाए और वो विद्यालयों में जाकर चार्ज ले सकें। काउंस¨लग में 16 दिव्यांग अभ्यर्थियों ने भी काउंस¨लग कराई थी, लेकिन शि़कायत हो जाने पर उनको भी नियुक्ति पत्र नहीं दिये गए हैं। उनके सर्टीफिकेट का सत्यापन कराने के बाद ही नियुक्तिपत्र मिलेंगे।

latest updates

latest updates

Random Posts