Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अंग्रेजी स्कूल के चयनित शिक्षकों को बंटे पत्र

बेसिक शिक्षा परिषद के 40 अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों को गुरुवार को 61 और शिक्षक मिल गए। लिखित और व्यक्तित्व परीक्षा के बाद मेरिट के आधार पर इनका चयन हुआ। चयनित शिक्षकों में आठ प्रधानाध्यापक और 53 सहायक अध्यापक हैं। इन शिक्षकों की बुधवार को बीएसए कार्यालय में काउंसलिंग हुई।
इसमें शिक्षकों को स्कूल आवंटित हुए। इन शिक्षकों को गुरुवार को बीएसए ने पद स्थापन पत्र सौंपा।
पत्र मिलने के बाद यह शिक्षक अपने-अपने स्कूलों में ज्वाइनिंग लेंगे। अंग्रेजी माध्यम से संचालित होने वाले 40 स्कूलों में से हर एक में एक प्रधानाध्यापक और चार सहायक शिक्षकों की तैनाती होनी है। इसके लिए प्रथम चरण की चयन प्रक्रिया में 22 हेड और 58 सहायक शिक्षकों की तैनाती हो चुकी है। दूसरे चरण की प्रक्रिया के बाद अब 30 स्कूलों को हेड टीचर मिल गए हैं। इसके अलावा 160 सहायक शिक्षकों में से 111 सहयक शिक्षकों की तैनाती हो चुकी है। अब 10 हेड और 49 सहायक शिक्षकों की तैनाती होनी है। बीएसए डा. इन्द्रजीत प्रजापति ने बताया कि इसके लिए एक बार फिर आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

latest updates

latest updates

Random Posts