Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अव्यवस्था के बीच हुई शिक्षकों की काउंस¨लग

 देवरिया: परिषदीय शिक्षकों के प्रमोशन के लिए गुरुवार को सदर ब्लाक संसाधन केंद्र पर आयोजित शिक्षकों के काउंस¨लग में अव्यवस्था का बोलबाला रहा। न तो शिक्षकों के बैठने की कोई व्यवस्था थी और न ही जलपान और पानी का इंतजाम।
फर्श पर बैठ शिक्षक अपनी बारी का इंतजार करते रहे। प्राथमिक विद्यालयों में तीन वर्ष तक का अध्यापन कार्य पूर्ण कर चुके सहायक अध्यापकों को प्रधानाध्यापक पद पर प्रमोशन देने के लिए काउंस¨लग का आयोजन किया गया। बेसिक शिक्षाधिकारी उपेन्द्र कुमार की देख-रेख में काउंस¨लग की प्रक्रिया पूरी की गई। काउंस¨लग के दौरान बीआरसी पर पूरी तरह से अव्यवस्था दिखी। शिक्षकों के बैठने के लिए टेंट व कुर्सी का कोई इंतजाम नहीं था। काउंस¨लग के लिए आए शिक्षक फर्श पर बैठकर तथा परिसर में लगे पेड़ के नीचे खड़े होकर अपनी बारी की प्रतीक्षा करते दिखे। भीषण गर्मी के बावजूद पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं थी। शिक्षक व उनके साथ आए लोग पानी के लिए तरस गए। कुछ लोग परिसर में लगे इंडिया मार्क हैंडपंप के दूषित जल से अपना गला तर करते दिखे तो कुछ ने अपनी प्यास बुझाने के लिए बाजार से बोतल बंद पानी मंगाया। कई शिक्षकों ने बताया कि इतनी दु‌र्व्यवस्था पहले कभी नहीं देखी गई। भीषण गर्मी में हम लोग छाया व पानी के लिए तरस रहे। शिक्षकों के प्रति इतनी संवेदनहीनता आज खल गई है। किसी भी आला अफसर को अपने मातहत के प्रति इस कदर गैर जिम्मेदार नहीं होना चाहिए।

----
216 शिक्षकों की हुई काउंस¨लग
ब्लाक संसाधन केंद्र पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र कुमार की मौजूदगी में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के कुल 216 शिक्षकों की काउंस¨लग हुई। काउंस¨लग के लिए सुबह आठ बजे से ही शिक्षक जुटने लगे। प्रमोशन को लेकर उनमें खासा उत्साह दिखा। कई शिक्षक तो अपने प्रमोशन को लेकर आश्वस्त दिखे। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के 214 और शहरी क्षेत्र के दो शिक्षकों ने अपनी काउंस¨लग कराई है।

----
काउंस¨लग के दौरान शिक्षकों की सुविधा का पूरा ख्याल रखा जाना चाहिए थे। इसको लेकर मैंने निर्देश भी दिए थे। अगर बैठने व पेयजल का इंतजाम नहीं था तो इसके लिए जिम्मेदार लोगों से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।

-उपेंद्र कुमार बीएसए, देवरिया

latest updates

latest updates

Random Posts