शिक्षकों की वरिष्ठता सूची तैयार, आचार संहिता हटने के बाद होगी पदोन्नति

शामली। परिषदीय स्कूलों में पदोन्नति का इंतजार कर रहे शिक्षकों का रास्ता साफ हो गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में कार्य शुरू हो चुका है। सभी खंड शिक्षा अधिकारियों से शिक्षकों की वरिष्ठता सूची तैयार करा ली गई है। वहीं बीएसए ने अधीनस्थ लिपिकों से भी वरिष्ठ सूची तैयार करा ली है।
आचार संहिता के हटने के बाद पदोन्नति कर दी जाएगी।
जनपद में प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक पद से प्रधानाध्यापक पद के लिए पदोन्नति होनी है। पदोन्नति का कार्य अप्रैल माह में पूरा होना था, लेकिन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते अभी तक पदोन्नति नहीं हो पाई। वहीं अब जनपद में कैराना लोकसभा उपचुनाव के कारण आचार संहिता लग गई है। बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर ने बताया कि शिक्षकों की पदोन्नति का कार्य चल रहा है। उन्होंने बताया कि सभी खंड शिक्षा अधिकारियों से शिक्षकों की वरिष्ठता सूची मांगी गई थी।
सूची प्राप्त होने के बाद जनपद कार्यालय पर अधीनस्थ लिपिकों द्वारा वरिष्ठता सूची तैयार करा दी गई। जिसमें जनपद में 65 शिक्षक शिक्षिकाओं की सूची तैयार कराते हुुए खंड शिक्षा अधिकारियों को भेज दी गई है। बनाई गई सूची के अनुसार सभी शिक्षक शिक्षिकाओं से 11 मई तक आपत्तियां दर्ज कराने के निर्देश दिए है। सभी कार्य पूरा कर लिया गया है। आचार संहिता खत्म होने के बाद आपत्तियों का निस्तारण करते हुए शिक्षक शिक्षिकाओं की पदोन्नति कर दी जाएगी।

Nhật xét mới nhất

Comments