ब्रेकिगं न्यूज :- 1.24 लाख शिक्षामित्रों एक कदम सफलता की ओर

ब्रेकिगं न्यूज :----------
_________________________124000 शिक्षामित्र साथियों एक कदम और सफलता की ओर -----
++++++++++++++++++++
         आप लोगो को अवगत कराना है कि 124 के सम्बंध में मेरे द्वरा एक सूचना दिनॉक 06/04/2018 को "124 शिक्षामित्रों के लिए राहत भरी खबर " के नाम से एक पोस्ट सोशल मीडिया पर भेजा गया था,जिसकी रिट संख्या 8175/2018 रमेशचन्द्र एण्ड 4 अदर्श बनाम यूनियन आफ इण्डिया है
जिसमें मा० हाईकोर्ट इलाहाबाद नें अपने आदेश दिनॉक 20/03/2018 के क्रम में बेसिक शिक्षा निदेशक लखनऊ( उ०प्र०) तीन माह के भीतर हमारे प्रतिवेदन का कानूनी तौर पर निणर्य लेने को कहा था , इस समयावधि के अन्दर हमने दो बार रिमॉइन्डर भी भेजा , लेकिन बेसिक शिक्षा निदेशक द्वरा कोई निणर्य नहीं लिया गया , जिसके उपरान्त हमने अवमनना याचिका ( कन्टेमट) दाखिल किया जिसका कन्टेमट नम्बर 3971/2018 रमेशचन्द्र एण्ड 4 अदर्श बनाम सर्वेन्द्र विक्रम सिंह ( निदेशक बेसिक शिक्षा उ०प्र०) है ! इस सम्बंध में मा०हाईकोर्ट इलाहाबाद ने दिनॉक 03/08/2018 को अवमानना नोटिस जारी करते हुए बेसिक शिक्षा निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम सिंह को 06 हफ्ते (42 दिन) के अन्दर मा०हाईकोर्ट इलाहाबाद के दिनॉक 20/03/2018 के आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए कहा है , इसके साथ कोर्ट ने यह भी कहा है कि  अनुपालन न करने की दशा में आवेदक के लिए  विपरित पार्टी के खिलाफ ताजा अवमानना कार्यवाही शुरू करने के लिए कन्टेमट का दरवजा खुला होगा !
                 साथियों कन्टेमट दाखिल करने में हमारे चन्द शिक्षामित्र भाई/ बहन ने सहयोग किया है जो निम्नवत है -----
   महाबीर, जयप्रकाश मौर्य ,बृजमोहन मौर्य ,रामअवतार मौर्य ,उदयभान मौर्य ,सिंहासन ,परशुराम , प्रवीण कुमार अरूण , दयाशंकर यादव ,रविन्द्र प्रसाद ,लालबचन , सरेश , अश्वनी कुमार मिश्र ,कृण्णानन्द सिंह ,मालती देवी ,ऊषा देवी ,लक्ष्मी देवी , आदि इन साथियों का हम दिल से धन्यवाद करते हुए सदा आभारी रहेगें , जिनके सहयोग से डूबती नाव किनारे लगी और कन्टेमट आर्डर हासिल हुआ ! अब सफलता जल्द 42 दिन के अन्दर या 42 दिन के बाद मिलना तय है  !!! हमारे विशेष सहयोगी डॉ अछैबर प्रसाद रंजन जिनके दिशा निर्देश पर सब कुछ प्राप्त हुआ है , इसलिए साथियों आप सभी से आर्थिक सहयोग की अपील करते है !
                    धन्यवाद _____
रमेशचन्द्र एवं त्रिलोकीनाथ मौर्य , बेलघाट -- गोरखपुर !!