Breaking Posts

Top Post Ad

वेतन न मिलने से आहत शिक्षकों ने घेरा वित्त एवं लेखा ऑफिस

फैजाबाद : समय पर वेतन न मिलने से परेशान शिक्षकों ने शनिवार को बीएसए कार्यालय स्थित वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय का घेराव किया। मांग को लेकर नारेबाजी की। इस दौरान बीएसए कार्यालय में गहमागहमी रही। कई शिक्षक खड़े रहे तो कुछ मेजों पर जमा रहे।


नेताओं ने कहा कि बकरीद बीत गई और रक्षाबंधन आ गया, लेकिन वेतन नहीं मिला। वित्त एवं लेखाधिकारी इस दौरान भागकर ट्रेजरी ऑफिस गए। वेतन भुगतान हो जाने का भरोसा दिलाते रहे, पर शिक्षक एक सुनने को तैयार नहीं थे। प्राथमिक शिक्षक संघ सोहावल शाखा के आवाह्न पर घेराव किया गया। घेराव का नेतृत्व पूर्व जिलाध्यक्ष चक्रवर्ती ¨सह ने किया। चक्रवर्ती ¨सह वेतन भुगतान पर अड़े रहे, कार्यालय से बाहर जाने को तैयार नहीं हुए। इसी बीच लेखाधिकारी से बातचीत हुई। सभी नेताओं वित्त एवं लेखाधिकारी से जल्द से जल्द जुलाई माह का वेतन का भुगतान करने की मांग की। साथ ही अग्रिम माह के वेतन भुगतान की प्रक्रिया प्रारंभ करने की गुहार लगाई। शिक्षकों ने प्रत्येक माह की पहली तारीख पर वेतन भुगतान करने को कहा। वित्त एवं लेखाधिकारी ने अग्रिम माह के वेतन भुगतान में ई-कुबेर सॉफ्टवेयर के कारण आ रही समस्याओं की जिक्र किया। कहा, भविष्य में पांच तारीख तक वेतन खातों में चला जाएगा। इस दौरान ब्लॉक इकाई सोहावल के पदाधिकारियों अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा, मंत्री समीर ¨सह, कोषाध्यक्ष जमाल अहमद और पूर्व वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष ज्ञानस्वरूप ¨सह, समीर ¨सह, संजय ¨सह मवई ने एलान किया कि यदि वेतन का भुगतान निर्धारित तिथि को नहीं होता तो शिक्षक आंदोलन को बाध्य होंगे।

No comments:

Post a Comment

Facebook