Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षक भर्ती के अभिलेख पुलिस सत्यापन को भेजे

फिरोजाबाद। 15 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिय में चयनित शिक्षकों के अभिलेखों का सत्यापन शुरू हो गया है। पुलिस सत्यापन के लिए अभिलेख भेज दिए हैं। इसके चलते शिक्षकों में खलबली मची है। कई शिक्षकों के फर्जीवाड़े की शिकायत विभाग में पहुंच रही हैं। जांच में निष्कर्ष नहीं निकला है।

शासन के आदेश पर शिक्षक भर्ती प्रक्रिया की जांच चल रही है। मगर जिले में जांच की गति धीमी है। विभाग अभीतक एक भी फर्जी शिक्षक का नाम सामने नहीं आया है। 15 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में चयनित करीब 240 शिक्षकों के अभिलेख जांच के लिए भेजे हैं। इससे शिक्षकों में खलबली मची है। एक-एक कर शिक्षक भर्ती प्रक्रिया की जांच हो रही है।

विभागीय लोग कई फर्जी शिक्षकों के शामिल होने का दावा कर रहे हैं। कई शिक्षकों के फर्जी होने की शिकायत बीएसए कार्यालय पहुंची है। हालांकि शिकायतों को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। एक भी मामला विभागीय जांच में नहीं पकड़ा है। बीएसए कार्यालय में दलाल सक्रिय हैं। कुछ एनपीआरसी फर्जी शिक्षकों को जांच से बचाने का ठेका ले रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts