Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अनियमित तबादला के खिलाफ शिक्षा विभाग के कर्मियों का धरना

ललितपुर। शिक्षा विभाग में लगातार तबादले से परेशान कर्मचारियों ने शुक्रवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में यूपी एजूकेशन मिनिस्ट्रीयल ऑफीसर्स एसोसिएशन के बैनर तले कर्मियों ने धरना दिया। इस दौरान आरोप लगाया कि 22 मांगों पर सहमति बनने के लगभग दो माह के बाद भी मांग पूरी नहीं की गई।

जनपदीय अध्यक्ष राजेंद्र कुमार शर्मा ने आरोप लगाया है कि शिक्षा विभाग में कर्मियों के अनियमित स्थानांतरण किए गए हैं। जिससे विभागीय कर्मियों में असंतोष पनप रहा है। वहीं, कई मांगे लंबे समय से लंबित हैं। इसके संबंध में प्रांतीय पदाधिकारियों की वार्ता शासन में बैठे अफसरों से हो चुकी है। जिस पर सहमति भी जताई जा चुकी है लेकिन उन्हें अभी तक पूरा नहीं किया गया है। जनपदीय मंत्री रामकुमार सिंह ने कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं होती है तब तक इस तरह के धरना आगे भी आयोजित होंगे। जिसकी रणनीति तैयार कर ली गई है।

इसी क्रम में 27 अगस्त को मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक कार्यालय में एवं 6 सितंबर को शिक्षा निदेशक बेसिक उप्र लखनऊ में धरना देने का कार्यक्रम रखा गया है। स्टेनो अजय साहू ने स्टेनो स्टापिंग पैटर्न लागू नहीं करने एवं आशुलिपिक के अवशेष पदों पर पदोन्नति नहीं करने को लेकर आलोचना की। वरिष्ठ सहायक विश्वमोहन सक्सेना ने प्रधान सहायक के रिक्त पदों पर पदोन्नति नहीं करने पर रोष व्यक्त किया। उन्होंने 27 अगस्त को द्वितीय चरण के धरने में मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक झांसी मंडल के कार्यालय में उपस्थिति होने का आह्वान किया।

अंत में जनपद के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने शिक्षा निदेशक बेसिक शिक्षा के नाम संबोधित ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक रामशंकर को दिया। इस मौके पर कपिल देव शर्मा, मुकेश यादव, सुशील कुमार गुप्ता, वरिष्ठ सहायक, जगमोहन, सुरेश सिंह, विश्वमोहन सक्सेना, प्रदीप कुमार कंचन, रामकिशोर वर्मा, संतोष नामदेव, रमा शंकर गुप्ता, प्रकाश रजक, कन्हैया लाल मिश्र व संतोष कुमार मिश्रा आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts