Breaking Posts

Top Post Ad

टीईटी उत्तीर्ण प्रशिक्षु शिक्षकों ने 14 से दी कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

पीलीभीत। प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके ललौरीखेड़ा ब्लाक के प्रशिक्षु शिक्षकों ने मौलिक नियुक्ति कराने समेत विभिन्न मांगों को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। टीईटी उत्तीर्ण प्राथमिक शिक्षक के ब्लाक अध्यक्ष प्रफुल्ल दीक्षित के नेतृत्व में शुक्रवार को प्रशिक्षु शिक्षकों ने प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा को संबोधित ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपा।
सौंपे गए ज्ञापन में कहा कि जिले में प्रथम व द्वितीय काउंसलिंग में चयनित प्रशिक्षु छह माह की जगह नौ का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं।
इसके बाद हुई परीक्षा में उत्तीर्ण हो चुके हैं, लेकिन अभी तक नियुक्ति को लेकर शासन स्तर से कोई आदेश जारी नहीं किया गया है।
ज्ञापन में मौलिक नियुक्ति का शासनादेश जारी कराने, तीसरी, चौथी व पांचवीं काउंसलिंग में चयनित प्रशिक्षुओं की परीक्षा की तिथि घोषित कराने, जुलाई, अगस्त व सितंबर माह का वेतन निर्गत कराने आदि की मांग की गई।
ज्ञापन में 13 अक्तूबर तक शासन द्वारा कोई आदेश प्राप्त न होने पर 14 अक्तूबर से कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी दी गई।
ज्ञापन सौंपने वालों में ऊषारानी, मीरारानी, सुषमा देवी, सुरेश कुमार, रेनू शुक्ला, निधि सिन्हा, योगितारानी, दीप्ति गुप्ता, विनीत कुमार, धर्मेंद्र कुमार, आदि रहे

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Facebook