Breaking Posts

Top Post Ad

प्रमाण पत्र वितरण में देरी पर जताया आक्रोश, दी आंदोलन की चेतावनी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

बलरामपुर। स्कूलों से छुट्टी लेकर 833 प्रशिक्षु शिक्षकों ने शनिवार को डायट पर विरोध प्रदर्शन किया। प्रमाण पत्र वितरण में हो रहे विलंब से प्रशिक्षु शिक्षकों में घोर आक्रोश है। शीघ्र प्रमाण पत्र वितरित न करने पर प्रशिक्षु शिक्षकों ने आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है।
उधर पंचायत चुनाव में ड्यूटी के चलते डायट महकमा ने शीघ्र प्रमाण पत्र वितरित करने में विवशता जताई है।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के सामने जिले के प्राथमिक स्कूलों में तैनात प्रशिक्षु शिक्षकों ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया।
प्रशिक्षु शिक्षक निर्मल कुमार द्विवेदी, देवदत्त मिश्र, आत्माराम पाठक, विकास कांत पांडेय, नेहा भारती, नूपुर त्रिपाठी, पूजा भारती, संध्या उपाध्याय, पूर्णिमा चतुर्वेदी, मधुप, मीनाक्षी, शिखा सचान, नेहा सिन्हा, दीप्ति अग्निहोत्री, नीलू, निरुपम, आशीष उपाध्याय व बृजेश पाल आदि ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि जिले के प्राथमिक स्कूलों में तैनात किए गए 833 प्रशिक्षु शिक्षकों ने छह माह का क्रियात्मक व सैद्घांतिक प्रशिक्षण पूरा करके परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। इसके बावजूद इन प्रशिक्षु शिक्षकों को प्रमाण पत्र का वितरण नहीं किया जा रहा है।
जिससे प्रशिक्षु शिक्षकों के मौलिक नियुक्ति में विलंब हो रहा है।
जबकि प्रदेश के अन्य जनपदों में प्रशिक्षु शिक्षकों को प्रमाण पत्र देकर प्राथमिक स्कूलों में मौलिक नियुक्ति कर दी गई है।
प्रशिक्षु शिक्षकों ने डायट महकमा पर जान बूझकर प्रमाण पत्र वितरित न करने का आरोप लगाया। प्रशिक्षु शिक्षकों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही प्रमाण पत्र वितरण और मौलिक नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई तो वह आंदोलन तेज करने के लिए बाध्य होंगे।
डायट प्राचार्य हृदय नारायण त्रिपाठी ने प्रशिक्षु शिक्षकों को समझा-बुझाकर शांत कराया। प्राचार्य ने प्रशिक्षु शिक्षकों से कहा कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के सभी कर्मियों की ड्यूटी पंचायत चुनाव में लगी हुई है।
लगातार चुनाव होने के कारण प्रमाण पत्र वितरित करने में विलंब हो रहा है। परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी प्रशिक्षु शिक्षकों को शीघ्र ही प्रमाण पत्र वितरित करके प्राथमिक स्कूलों में मौलिक नियुक्ति की जायेगी ।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Facebook