Breaking News - केंद्रीय मंत्री और एनसीटीई की बैठक कल : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

केंद्रीय मंत्री की बैठक पर टिकी शिक्षामित्रों की उम्मीद
बलरामपुर : न्यायालय द्वारा समायोजन निरस्त किए जाने के बाद शिक्षामित्रों की सभी उम्मीद सोमवार को मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) के अधिकरियों के साथ शिक्षामित्रों के समायोजन को लेकर होने वाली बैठक पर टिकी हुई है।
शिक्षामित्रों को उम्मीद है कि इस बैठक के बाद शिक्षामित्रों के समायोजन के संबंध में कोई ठोस निर्णय निकल सकेगा।

आदर्श शिक्षा मित्र वेल्फेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष देव कुमार मिश्र ने बताया कि प्रदेश कार्यकारिणी के नेतृत्व में पांच अक्टूबर को दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया गया था। इस पर केंद्र सरकार ने शिक्षामित्रों के समायोजन को लेकर शीघ्र ही कोई रास्ता निकाले का आश्वासन दिया था। बताया कि शिक्षामित्रों की समस्या के निस्तारण को लेकर सोमवार को दिल्ली में मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी व एनसीटीई के अधिकारियों के बीच बैठक होनी है। कहा कि इस बैठक से शिक्षामित्र समूह को बड़ी आशा है। कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि अधिकारियों के इस बैठक में कोई न कोई ठोस निर्णय अवश्य निकलेगा। साथ ही यह भी कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार शिक्षामित्रों के साथ है और वह शिक्षामित्रों के एक लाख 75 हजार की संख्या को देखते हुए कोई न कोई रास्ता अवश्य निकालेगी।


सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC