Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

विशेष शिक्षा की 350 सीटें अध्ययन केद्रों को : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

बीएड विशेष शिक्षा की 350 सीटें अध्ययन केद्रों को
लखनऊ (ब्यूरो)। डॉ. शकुंतला मिश्रा पुनर्वास विवि स्पेशल बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षकों की कमी दूर करेगा। इसके लिए विवि 19 अक्तूबर को भारतीय पुनर्वास परिषद के साथ एक करार करने जा रहा है।
इसके तहत विवि डिस्टेंस लर्निंग मोड से 500 सीटों पर बीएड विशेष शिक्षाका पाठ्यक्रम चलाएगा।
इसमें से 150 सीटें विवि अपने पास रखेगा जबकि 350 सीटें विभिन्न जगहों पर खुलने वाले विशेष अध्ययन केंद्रों को आवंटित होंगी।
विवि के प्रवक्ता प्रो. एके तिवारी ने बताया कि 19 अक्तूबर को एमओयू होने के बाद आगामी सत्र से प्रवेश की तैयारी है।
इस एमओयू के बाद विवि अपने यहां प्रशासनिक व अन्य कर्मचारियोंऔर अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चलाएगा।
सर्विस ट्रेनिंग का खाका भी विवि ने तैयार किया है। स्थानीय निकायों केलिए ये प्रशिक्षण दो दिन और न्यायपालिका, राजस्व शिक्षकों, प्रशासन, प्राचार्यों, चिकित्सा जगत के लिए तीन दिन का होगा। सरकारी विद्यालयों व महाविद्यालयों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए तीन महीने का फाउंडेशन कोर्स चलेगा।
ये प्रशिक्षण व कोर्स केंद्रीय एवं राज्यकर्मियों के लिए होगा।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates