मुख्य सचिव आलोक रंजन के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग के आला अधिकारी इसी
महीने जिलों में जाकर परिषदीय स्कूलों का हाल और विभाग की योजनाओं की
हकीकत जानेंगे।
इनमें बेसिक शिक्षा विभाग के सचिव,
दोनों विशेष सचिव और निदेशक समेत राज्य मुख्यालय के 14 वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। प्रत्येक अधिकारी को दो जिले आवंटित किये गए हैं। हर अधिकारी को आवंटित जिलों में तीन दिन रुक कर निरीक्षण कार्य करना होगा और 15 जनवरी तक अपनी निरीक्षण रिपोर्ट सचिव बेसिक शिक्षा आशीष कुमार गोयल को भेजनी होगी।
गोयल ने बताया कि निरीक्षण के दौरान अधिकारी स्कूल में तैनात शिक्षक की उपस्थिति, बालक-बालिकाओं के लिए अलग-अलग शौचालयों के क्रियाशील होने की स्थिति, पेयजल व्यवस्था, विद्यालय परिसर में सफाई की स्थिति, मध्याह्न् भोजन का नियमित व निर्धारित मैन्यू के अनुसार वितरण और बुधवार को दूध वितरण की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। अफसरों को हिदायत दी गई है कि वे ज्यादा से ज्यादा छात्र-छात्रओं को पाठ्यपुस्तक में हंिदूी भाषा के पढ़ाये जा चुके किसी पाठ का वाचन करायें जिससे कि यह पता चल सके कि बच्चे किताब पढ़ भी पा रहे हैं या नहीं। निरीक्षण के समय अधिकारियों को ब्लैक बोर्ड पर अंकगणित के कम से कम दो सवाल लिखकर छात्र-छात्रओं को उन्हें अपनी कॉपी में हल करने का मौका भी देना होगा। अफसरों को हिदायत दी गई वे तीनों दिन स्कूलों के संचालन की पूरी समयावधि में सिर्फ विद्यालयों का ही निरीक्षण करें। विद्यालय संचालन की समयावधि में वे जिला स्तर की समीक्षा बैठकें या कार्यालयों का निरीक्षण कतई नहीं करें। स्कूलों और योजनाओं की प्रभावी निगरानी के लिए अधिकारियों को निरीक्षण से संबंधित आइटम व चेक लिस्ट भी उपलब्ध करा दी गई है। अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि वे आवंटित जिलों में निरीक्षण के समय यथासंभव डीएम व मुख्य विकास अधिकारी से संपर्क कर विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में फीडबैक जरूर प्राप्त करें।
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती गन्दे काम -->> Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
इनमें बेसिक शिक्षा विभाग के सचिव,
दोनों विशेष सचिव और निदेशक समेत राज्य मुख्यालय के 14 वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। प्रत्येक अधिकारी को दो जिले आवंटित किये गए हैं। हर अधिकारी को आवंटित जिलों में तीन दिन रुक कर निरीक्षण कार्य करना होगा और 15 जनवरी तक अपनी निरीक्षण रिपोर्ट सचिव बेसिक शिक्षा आशीष कुमार गोयल को भेजनी होगी।
गोयल ने बताया कि निरीक्षण के दौरान अधिकारी स्कूल में तैनात शिक्षक की उपस्थिति, बालक-बालिकाओं के लिए अलग-अलग शौचालयों के क्रियाशील होने की स्थिति, पेयजल व्यवस्था, विद्यालय परिसर में सफाई की स्थिति, मध्याह्न् भोजन का नियमित व निर्धारित मैन्यू के अनुसार वितरण और बुधवार को दूध वितरण की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। अफसरों को हिदायत दी गई है कि वे ज्यादा से ज्यादा छात्र-छात्रओं को पाठ्यपुस्तक में हंिदूी भाषा के पढ़ाये जा चुके किसी पाठ का वाचन करायें जिससे कि यह पता चल सके कि बच्चे किताब पढ़ भी पा रहे हैं या नहीं। निरीक्षण के समय अधिकारियों को ब्लैक बोर्ड पर अंकगणित के कम से कम दो सवाल लिखकर छात्र-छात्रओं को उन्हें अपनी कॉपी में हल करने का मौका भी देना होगा। अफसरों को हिदायत दी गई वे तीनों दिन स्कूलों के संचालन की पूरी समयावधि में सिर्फ विद्यालयों का ही निरीक्षण करें। विद्यालय संचालन की समयावधि में वे जिला स्तर की समीक्षा बैठकें या कार्यालयों का निरीक्षण कतई नहीं करें। स्कूलों और योजनाओं की प्रभावी निगरानी के लिए अधिकारियों को निरीक्षण से संबंधित आइटम व चेक लिस्ट भी उपलब्ध करा दी गई है। अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि वे आवंटित जिलों में निरीक्षण के समय यथासंभव डीएम व मुख्य विकास अधिकारी से संपर्क कर विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में फीडबैक जरूर प्राप्त करें।
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती गन्दे काम -->> Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC